रविवार से नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है। नवरात्रि में पूजा-अर्चना के साथ महिलायें और लड़कियां फैशनेबल स्टाइल को फॉलो करती हैं। घर में रहने वाली महिलाओं से लेकर ऑफिस तक में इसे अनोखे स्टाइल में सेलिब्रेट किया जाने लगा है। हर कोई ट्रेडिशनल कपड़ों में ही नजर आता है। पूजा-व्रत के साथ-साथ लड़कियां और महिलाएं बहुत ही ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार होती हैं। नवरात्रि स्पेशल ड्रेसेज मार्केट का अहम हिस्सा बन चुका है, मार्केट में ट्रेडिशनल कपड़े हैं जिन्हें आप इस पूरे सप्ताह कैरी कर सकते हैं और खुद को खूबसुरत बना कर लोगों की तारीफों के हकदार बन सकते हैं।
* गुजराती जैकेट बनी हर किसी की पसंदनवरात्रि के खास मौके पर बाजार में गुजराती कढ़ाई वाले, शीशे की कारीगरी वाले कुर्ते और जैकेट की भरमार है। लड़कियां इन्हें खूब खरीदती नजर आ रही हैं। इनमें लाल, नीला, गुलाबी, हरा और पीला कलर खूब पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप साड़ी पहनने का मन बना रही है भक्ति के मौके पर ये साड़ी आप पर काफी जचेगी तो कोटा डोरिया कपड़े की लाल, गुलाबी और नीले रंग की साड़ी पहन सकती हैं। वहीं, इस मौके पर चंदेरी या सूती कपड़े के सूट भी पहने जा सकते हैं बाजार इस नवरात्रि पर इस कलेक्शन से अटा पड़ा है।
* शीशे वाली ट्रैडिशन जैकेटवहीं अगर आप नवरात्रि पर रात में दोस्तों संग घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक को एक साथ पहन सकते हैं। राजस्थानी शीशे वाली जैकेट जींस के साथ अगर आप कैरी करती हैं तो आप खूब कमाल लगेगी। इसके अलावा आप जयपुरी प्रिंट का लहंगा-चोली भी इस खास मौके पर कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गले में मोटे मोतियों की माला आपकी ड्रेस में चार चांद लगा देगी।
* हल्के मेकअप के साथ लगें खूबसूरतनवरात्रि के मौके पर ड्रेस के साथ मेकअप भी उतना ही जरूरी है। गहरे रंग के कपड़ों के साथ हल्का मेकअप ज्यादा खूब लगता है। वहीं अगर आप हल्के रंग की ड्रेस पहन रही हैं, तो डार्क मेकअप आपके चेहरे की चमक और बढ़ा देगा। इसके लिए आप बालों का हल्का हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। हल्का पफ या फिर बंधे हुए बाल के साथ हल्का मेकअप आपकी ड्रेस और आपके चेहरे की खूबसूरती और बढ़ा देगा।