कुर्ते के साथ कैरी करें ये चीजें, ट्रेडिशनल लुक के साथ दिखेगी स्टाइलिश

हर लड़की के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बनता हैं कपड़ों के साथ एक्सेसरीज़ का चुनाव किया जाना जो उनके लुक को नया रंग देने में मदद करती हैं।। जी हां, अक्सर देखा जाता हैं कि लड़कियां कपड़ों का तो चुनाव कर लेती हैं लेकिन उसकी एक्सेसरीज़ के चुनाव में घंटों लगा देती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुर्ते या कुर्ती के साथ किन एक्सेसरीज़ का चुनाव किया जाना चाहिए इससे जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जो आपको ट्रेडिशनल लुक में भी स्टाइलिश बनाने का काम करेगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

चूड़ी

कुर्ते पर चूड़िया पहनना सभी को पसंद आता है लेकिन कलर किसी को समझ नहीं आता। ऐसे में सिल्वर कलर की चूड़िया हर तरह के कुर्ते पर फबती है और अगर आप सिल्वर चूड़ियों के साथ हैवी कड़ा ट्राई करना चाहें तो इससे भी अलग लुक आता है।

मल्टीकलर दुपट्टे

अगर आपका कुर्ता बहुत सिंपल है और आपको किसी फंक्शन के लिए थोड़ा हैवी लुक चाहिए तो आप मल्टीकलर के दुपट्टे (dupatta) कैरी करें क्योंकि आज के समय में यही चलन में हैं।

झुमके हूप्स

दिल्ली में रहने वालों के लिए सरोजिनी नगर और जनपथ झुमके और हूप्स (hoops) खरीदने के लिए बेस्ट मार्किट हैं और यहां आपको सस्ती कीमत में काफी अच्छे और डिजाइनर (designer) झुमके व हूप्स मिल जाएंगे। वहीं मुंबई वालों के लोग, कोलाबा सबसे बेस्ट जगह है इसी के साथ बाकी अन्य लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप लॉन्ग कुर्ते के साथ गोल्ड और सिल्वर किसी भी तरह के झुमके कैरी कर सकती हैं।

बिंदी

कुर्ती के साथ बिंदी का कॉम्बिनेशन बहुत सही रहता है क्योंकि इसे लगाने से चेहरे पर अलग ही ग्लो आ जाएगा। अगर आपको कलरफुल बिंदी लगाना पसंद नहीं है तो आप सिंपल सी छोटी ब्लैक बिंदी लगा सकती हैं।

कोल्हापुरी चप्पल

जब कुर्ते के साथ फुटवियर (footwear) की बात आती है तो कोल्हापुरी चप्पल सबकी पहली पसंद होती है और यह बेस्ट भी होती है। जी हां, कुर्ते के साथ कोल्हापुरी चप्पल पहनकर पर्सनेलिटी में चार चांद लगने तय है इसी के साथ आप फ्लेट्स भी पहन सकती हैं।