माथापट्टी के बिना अधूरा है दुल्हन का श्रृंगार, यहां से ले इसके आइडियाज

सोनम कपूर हो, अनुष्का शर्मा हो या फिर हाल ही में दुल्हन बनीं दीपिका पादुकोण, सभी अपनी शादी में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं। शादी के जोड़े से लेकर इनकी ज्वैलरी तक ने लोगों के दिलों को थाम दिया।लेकिन बॉलीवुड की इन सभी दुल्हनों में एक चीज सबसे ज्यादा कॉमन देखने को मिली और वो है इनकी ट्रेडिशनल माथा पट्टी। नए फैशन के दौर में माथा पट्टी का फैशन एक तरह से गायब ही हो गया था। लेकिन बॉलीवुड की हसीन दुल्हनों ने एक बार फिर माथा पट्टी को ट्रेंड बना दिया।बात अगर माथा-पट्टी डिजाइन की करें तो वो आए दिन बदलते रहते हैं, कभी हैवी तो कभी सिंपल माथा-पट्टी ब्राइड्स की पसंद बनते है। इऩ दिनों कई तरह के ओवरसाइज्ड माथा पट्टी ट्रैंड में हैं जो ट्रैडीशनल से अलग मॉडर्न लुक देते है। चलिए आज हम आपको माथा-पट्टी के लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आप भी टिप्स ले सकती हैं। अपनी शादी के लिए परफेक्ट व ट्रैंडी माथा-पट्टी चूज कर सकती हैं।

इंडियन हो या वेस्टर्न हर जगह फिट

मांग टीके की खास बात ये है कि यह इंडियन हो या फिर वेस्टर्न हर ड्रेस पर परफेक्ट मैच करता है। वैसे भी आजकल के यूथ को वेस्टर्न में इंडियन का फूजन मिक्स करना बहुत पसंद होता है। इस शादी के सीजन में पार्टी में आप दीपिका पादुकोण की तरह कोई भी लॉग ड्रेस या वेस्टर्न गाउन कैरी कर सकती हैं। इस गाउन के साथ ऐसा मांग टीका जिसका बीच वाला हिस्सा हैवी और बाकि की आउटलाइन पतली चैन से बना हो, ट्राई कर सकती है। अगर आप गाउन पहन कर बोर हो चुकी हैं तो किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ लाइट वेट का टीका कैरी कीजिए। ऐसा करने से सबका ध्यान आपकी ओर जाएगा।

इतिहास


एक समय पर माथा पट्टी मंदिरों में मौजूद देवी- देवताओं को चढ़ाने की प्रथा थी। इसके बाद ट्रेडिशनल माथा पट्टी डांस ऑर्नामेंट के तौर पर पहनी जाने लगी। भारतीय फैशन की बात करें तो एक बार फिर आधुनिक फैशन पर पुराने दौर का फैशन भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। कपड़े हो या ज्वैलरी आज की युवा पीढ़ी को पुराना फैशन ही ज्यादा आकर्षित कर रहा है।

जीन्स पर भी परफेक्ट

शादी की क्यों इस सीजन में आपकी बहन या कोई खास सहेली गुड न्यूज भी तो देने वाली हो सकती है। अगर आप अपनी दोस्त की गोदभराई की रस्म में जा रही हैं और कन्फयूज हैं कि क्या पहनें। या ये सोच रही हैं कि आपको ढेर सारे पैसे खर्च करके महंगे कपड़े खरीदने पड़ेगे। तो ज्यादा सोचिए मत आप अपनी रेगुलर जीन्स पर एक प्यारा सा टॉप कैरी कीजिए और इस पर हैवी मांग टीका पहनिए, ये आपको एक अलग और परफेक्ट लुक देगा। जीन्स पर मांग टीका कैरी करने के बाद किसी का ध्यान आपके टॉप या जूतों पर नहीं जाने वाला, सब आपके लुक की तारीफ करते हुए नजर आएंगे।

दुल्हन के लिए बेस्ट है पटियाला टीका

इस सीजन में आपकी खुद की शादी होने वाली है और आप एक परफेक्ट ब्राइड लगना चाहती हैं तो पटियाला टीका ट्राई करिए। बेस साइज बड़ा होने के कारण यह आपके पूरे माथे को कवर करता है।पटियाला टीके की एक खास बात ये होती है कि आप इसको अपनी शादी के अलावा दोस्त की शादी, किसी खास फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं। इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है।

हैवी माथा पट्टी

आपकी बहन या भाई की शादी है और आप प्रोपर ट्रेडीशनल लुक में दिखना चाहती हैं तो हैवी माथा पट्टी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की माथा पट्टी से पूरा सिर कवर हो जाता है और आपको एक परफेक्ट लुक मिलता है। लेकिन आप इसे अपनी शादी में पहनना का विचार कर रही हैं तो हैवी माथा पट्टी के साथ नाक की नथ जरूर पहनें। नाक की नथ के साथ माथा पट्टी अटैच करने से आपको एक परफेक्ट ब्राइडल लुक मिलता है। इस पट्टी की खास बात ये है कि इसको पहनने के बाद अगर आप मेकअप लाइट कर सकती हैं।