ज्वैलरी के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा हैं। ब्राइडल ज्वैलरी में सबसे खास होता है नेकलेस। नेकलेस आपके सिंपल ब्राइट लुक को भी खूबसूरत दिखाने में मदद करता हैं। वैसे तो नेकलेस कई डिजाइन्स में मिल जाते हैं जिनकी वैयारिटीज भी काफी अच्छी होती हैं लेकिन रॉयल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन रानी हार है। यह बड़े साइज का हार महारानियों जैसा लुक देता है, फिर चाहे आपका ब्राइडल आउटफिट कितना ही सिंपल क्यों न हो। अगर आप भी रॉयल टच चाहती हैं तो रानी हार ट्राई करें जिसके डिजाइन्स आप यहां देख सकती हैं। पंचदल और सतलाद रानी हारलार्ज एंड हैवी वर्क रानी हार रानी हार विद कोलर नेकपीस मीनाकारी रानी हार