महिलाऐं खूबसूरत दिखने के लिए अपने बाहरी वस्त्रों का अच्छे से चुनाव करके फिर पहनती हैं। लेकिन अंतर्वस्त्रों के चुनाव में गलती कर बैठती हैं। महिलाओं को बाहरी वस्त्रों के साथ अपने अंतर्वस्त्रों पर भी ध्यान देना जरूरी हैं। नहीं तो गलत अंतर्वस्त्रों की वजह से शरीर के हिस्सों में दर्द के साथ-साथ शर्मिंदगी भी महसूस करनी पड़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं ब्रा का चुनाव करते समय ध्यान रखने वाली जानकारी। तो आइये जानते हैं ब्रा खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
* ब्रा को ऑनलाइन खरीदने की कभी ना सोचें। विशेष रूप से आप इन कपड़ों के लिए बनाई गयी दुकान से ही इसे खरीदें जहाँ आप इसे खरीदने के पहले पहन कर देख सकें। ऐसी ब्रा पहनें जिसमें आप ठीक तरह से सांस ले सकें। यदि आप ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही हैं तो हो सकता है कि ब्रा बहुत टाइट (कसी हुई) हो।
* सबसे पहले ब्रा खरीदने के लिए से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि आप किस प्रकार की ब्रा खरीदना चाहती हैं। आजकल बाज़ार में कई तरह की ब्रा मिलती हैं। यदि आप अपने स्तनों को थोड़ा बड़ा दिखाना चाहती हैं तो पैडेड ब्रा सबसे अच्छा ऑप्शन है। वहीं आप एक्स्ट्रा सपोर्ट के लिए ब्रा खरीद रही हैं तो अंडरवायर ब्रा अच्छा विकल्प है। इसके अलावा आप स्पोर्ट्स, जिम और अन्य एथलेटिक एक्टिविटी के लिए ब्रा खरीदना चाहती हैं तो आप स्पोर्ट्स ब्रा खरीद सकती हैं।
* ब्रा का बैंड यूज़ करके थोड़े दिनों में ढीला हो जाता है। अगर आप ब्रा खरीदते समय ढ़ीली ब्रा लेते हैं तो आगे जाकर आपको दिक्कत हो सकती है। ब्रा के सबसे आखिर वाले हुक में आपको ब्रा ठीक से बैठनी चाहिए। अगर आगे जाकर वह ढीली होती है तो अंदर के हुक लगाकर आप ज़्यादा वक्त तक अपनी ब्रा यूज कर सकते हो।
* आराम से सांस ले सकें ऐसी ब्रा पहनें जिसमें आप ठीक तरह से सांस ले सकें। अगर आप ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही हैं तो हो सकता है कि ब्रा बहुत टाइट हो। झुक कर देखें आगे की ओर झुकें और देखें कि क्या आपके स्तन बाहर की ओर तो नहीं निकल रहे। अगर ऐसा है तो यह ब्रा आपके लिए फिट नहीं है और बिल्कुल न खरीदें।
* हर एक महिला का शरीर अलग-अलग होता है। इसलिए, आपके सहेली को जो ब्रा सूट करती है वह ब्रा आपको भी सूट करें ऐसा ज़रूरी नहीं। आपकी ब्रा का फिटिंग अच्छा होने के लिए उसका साइज़ है सही होना ज़रूरी है। अपनी ब्रा का बैंड साइज़ नापते हुए ऐसी ब्रा पहनें जिसकी फ़िटिंग आपको सबसे सही लगती हो और जो पैडेड न हो।
* अत्यधिक कसी हुई, नायलॉन या सिंथेटिक ब्रा पहनने से पसीना सूख नहीं पाता, जिससे ब्रेस्ट टिश्यूज गर्म हो जाते हैं। भविष्य में ब्रेस्ट कैंसर होने की आशंका रहती है।
* ऐसी ब्रा बिकुल न खरीदें जिसमें कप में से आपके स्तन बाहर निकले हुए दिखें। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ब्रा आसानी से सरके नहीं। यदि ऐसा होता है तो कंधे की स्ट्रिप्स को एडजस्ट करें। ब्रा के फैब्रिक पर अवशय ध्यान दें। सिंथेटिक फैब्रिक वाली ब्रा ना खरीदें।