गर्मियों के दिनो में ज्यादातर लड़के जींस पहनना पसंद नहीं करते हैं । गर्मी से बचने और कूल लुक के लिए लड़के शॉर्ट्स पहनना पसंद करते हैं। शॉर्ट्स केवल घर में ही नहीं बल्कि किसी भी ट्रिप के दौरान या फिर किसी भी काम से बहार जा रहे है तो भी पहन सकते हैं। शॉर्ट्स से ना केवल आपको कूल लुक मिलेगा बल्कि गर्मी में कंफर्ट भी मिलेगा।
डेनिम शॉर्ट्स
कुछ लड़को को डेनिम से बहुत प्यार होता हैं। ऐसे में आप डेनिम शॉर्ट्स पहन सकते हैं। मार्केट में डेनिम शॉर्ट्स आसानी से मिल जाते है। डेनिम शॉर्ट्स पहनकर आप कंफर्ट के साथ कूल लुक भी पा सकते हैं। रेगुलर शॉर्ट्स
रेगलुर शॉर्ट्स हर लड़के की पहली पसंद होती हैं और यह हर लड़के के वार्डरोब में होते है। रेगलुर शॉर्ट्स काफी कूल होते है तो इसके साथ आप स्लीपर या फिर लोफ़र्स ही पहने।
कॉटन शॉर्ट्स
गर्मियों में कॉटन की मांग बढ जाती हैं क्योंकि कॉटन के कपड़े में गर्मी कम लगती हैं। ऐसे में आपके पास गर्मियों में कॉटन के शॉर्ट्स होने चाहिए। कॉटन शॉर्ट्स में काफी वैरायटी मौजूद है जैसे ये पस्टेल शेड्स में प्लेन हो या प्रिंटेड जिन्हें पहनकर आप काफी कूल दिख सकते हैं।
आर्मी प्रिंट शॉर्ट्स
लड़को को आर्मी से मिलती जुलती ड्रेस काफी पसंद होती हैं इसिलए आर्मी प्रिंट शॉर्ट्स लडको को काफी पसंद आते है। आर्मी लुक वाले ये शॉर्ट्स सभी पर काफी सूट करते है ।