आज के समय में जींस एक ऐसा परिधान हैं जिसे सभी पहनना पसंद करते हैं। लड़के तो एक ही जींस को कई दिनों तक लगातार पहनते हैं। जींस इसलिए भी पसंद की जाती हैं क्योंकि इसके ऊपर सभी कलर के कपडे चल जाते है और इसी किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि लड़के जींस पहनते वक़्त कुछ गलतियां कर बैठते हैं जो उनके आकर्षक लुक में कमी लाने का काम करती हैं। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
आपकी हाइट और जींस
जींस में दो पैटर्न सबसे अधिक पसंद किए जाते हैं। ये हैं स्लिम फिट और स्किनी। स्लिम फिट जींस आपको अच्छी फिटिंग देती है लेकिन आपकी स्किन से चिपकी नहीं रहती है। जबकि स्किनी जींस एकदम फिटेड होती है। अगर आपकी हाईट अधिक है या आप बहुत अधिक पतले हैं तो स्किनी जींस पहनने से बचें।
जींस के साथ शर्ट और टी
जींस के साथ आप शर्ट और टी-शर्ट कुछ भी पहन सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी फिटनेस बहुत अच्छी नहीं है तो बेहतर होगा कि आप शर्ट पहनें। टी-शर्ट पहननी ही है तो लूज पहनें और टक-इन न करें।
एंकल जींस पहनते वक्त
एंकल जींस या क्रॉप जीस की लंबाई इतनी होनी चाहिए कि ये ठीक एंकल पर खत्म हो जाए। ना इससे ऊपर और ना ही इससे नीचे। लेकिन अक्सर लड़कों की एंकल जींस उनकी एंकल को कवर करके नीचे तक आ रही होती है।
ऐसे फोल्ड्स और रिंग्स से बचें
आजकल लड़के नेरो फिट जींस पसंद करते हैं। जींस अगर लंबी होती है तो उसे नीचे से फोल्ड कर लेते हैं या उसमें रिंग्स बना लेते हैं। गाइज, ऐसा बिल्कुल ना करें। पर्फेक्ट लुक चाहिए तो जींस को तुरंत ऑल्टर करा लें।
कौन-सी जींस कब पहनें?
जींस के वॉश या कहिए कि शेड्स की बात करें तो आपको लाइट वॉश जींस दिन में कैरी करनी चाहिए जबकि डार्क वॉश जींस शाम और रात के इवेंट्स के लिए रखें।
जींस और फुटवियर
गाइज आप कितनी भी जल्दी में क्यों न हों। आपको जहां जाना है, उसके हिसाब से अपनी जींस का शेड चुने और सही फुटवियर पहनें। फुटवियर के चुनाव में कंफर्ट के साथ ही स्टाइल का भी ध्यान जरूर रखें।