बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही खूबसूरत और स्टाइलिश भी है। बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मन मोह लेने वाली यामी इन दिनो जमकर ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। यामी अपने फैशन स्टाइल से फैंस को लुभा रहीं हैं।
व्हाइट क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट वाले इस ड्रेस के साथ स्लीक मांगटीका लगाए यामी गौतम का लुक देखते ही बन रहा हैं।
ब्लू हाई स्लिट गाउन में बला की खूबसूरत दिख रही है यामी गौतम। फैंस उनकी इस फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं
रेड कलर के गाउन में प्रिंसेस लग रही हैं यामी गौतम।
ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस में तितली की तरह लग रहीं हैं यामी गौतम । इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा है ‘तितली उड़ी’।
हाथ में अम्ब्रेला पकड़े और लॉन्ग स्कर्ट के साथ ब्लेजर पहन बहुत प्यारी लग रहीं हैं यामी गौतम।
ब्लेजर ड्रेस में यामी गौतम का यह फोटोशूट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फैन्स खुलकर तारीफ कर रहे है।
फ्लोरल ड्रेस पहने बेहद हसीन लग रहीं है यामी गौतम। यामी गौतम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लेकर बनाई घिसी-पिटी धारणा से निपटने में शुरू में काफी दिक्कत आई। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ऐसी पटकथाओं और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की तलाश में रही, लेकिन पहले मुझे ऐसे मौके नहीं मिले। मुझे अच्छे खासे वक्त तक प्यारी, खूबसूरत लड़की और दुखी युवती की श्रेणी में रखा गया। मैं उसमें फंस गई और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं उसमें से कैसे निकलूं।
यामी गौतम ने हाथों में गोल्ड के कंगना और गले में नेकलेस पहना है, जो उन पर काफी जंच रहा है।
यामी गौतम इन दिनों सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन में बिजी हैं।