इन हेयरस्टाइल की मदद से अपने सिंपल साड़ी लुक को बनाए Fashionable

भारत में शादी-पार्टियों में अक्सर महिलाऐं बाकि कपड़ों के मुकाबले साडी को ज्यादा वरीयता देती हैं। साडी ही ऐसा पहनावा माना जाता है जिसमें महिला सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती हैं। महिलाऐं साडी तो पह लेती हैं लेकिन अपने साधारण हेयरस्टाइल के चलते वो आकर्षण प्राप्त नहीं कर पाती जिसकी वो हक़दार हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं साडी के ऊपर की जाने वाली अलग-अलग हेयरस्टाइल के बारे में जो आपको खूबसूरती को बढ़ाये। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही हेयरस्टाइल के बारे में।

* स्ट्ड जूड़ा :
यह जूडा, बालों को बिखरने नहीं देता है और इसे साधारण जूड़े की तरह ही लगाया जाता है। बस आपको कोई अच्छी सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे।

* लो साइड बन :
ये लो साइड वाला जूड़ा किसी भी साड़ी के साथ अच्छा लग सकता है। ये आपके लुक को मॉडर्न और सॉफ्ट टच देता है। इस जूड़े को बनाने के लिए सारे बाल एक कंधे की ओर इकट्ठे कर लें। इसके बाद सारे बाल लेकर एक तरह कान के पीछे जूड़ा बनाएं और उसे टिकाने के लिए बॉबी पिन्स की मदद लें।

* साइड चोटी :
यदि आप चोटी या बालों को खुला रखने से परेशान हो गई हैं तो इस समस्या से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आपके लुक को और अच्छा बनाने के लिए आप साइड चोटी बना सकती हैं। साइड की चोटी में यदि आप खजूर स्टाइल को अपनायेगी तो यह आपको और बेहतर लुक प्रदान करेगा।

* बैक बन पफ :
एक सिंपल जूड़े के साथ पफ आपको एक शादी वाला लुक देता है। इसको बनाने के लिए बीच की मांग निकाल कर बालों को दो हिस्से में बांट दें। अब आगे के थोड़े बालों को लेकर बैक कॉम्ब करें ताकि आपके बाल भरे हुए नजर आएं। इसके बाद पीछे की ओर सिंपल जूड़ा बना लें। जूड़े और पफ को बॉबी पिन्स की मदद से टिकाएं और इसके बाद हेयरस्टाइल को संबे समय तक कायम रखने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।

* हेयर पफ पोनीटेल :
साड़ी के साथ बनाए जाने वाली यह स्टाइल सबसे खास और सबसे अच्छी है। इससे आपकी उम्र में भी थोड़ा सा बदलाव आता है। इसे बनाने के लिए सामने से हल्का सा पफ बनाते हुये पीछे से छूटे हुये पूरे बालों को पोनीटेल बना लें। और सामने से बालों की एक लेयर सी निकाल लें।

* लंबे बालों के लिए ब्रेडेड बन :
ये जूड़ा बनने के बाद बेहद आकर्षक लगता है लेकिन ये लंबे बालों पर ज्यादा सही ढंग से बन सकता है। जिन लड़कियों के बाल हल्के है वो भी इस जूड़े को बनाने की कोशिश कर सकती है लेकिन इसके उन्हें बाजार में मौजूद नकली बालों की जरुरत पढ़ेगी। इसके लिए पहले बालों में एक तरह पर वॉटरफॉल ब्रेड बनानी होगी फिर सारे बालों को इकट्ठा कर ब्रेड बना लें।

* वेवी बॉब :
हॉलीवुड फिल्मों में बनाई जाने वाली स्टाइल आज के समय की सबसे खास स्टाइल बन चुकी है। जो मर्लिन मुनरो के स्टाइल से पहचाना जाता है। यह लुक साड़ी पर काफी अच्छा लगता है। यह आपको एक क्लासी टच देता है।

* मांग टीका हेयर :
अगर आप साड़ी पहनने के साथ मांग टीका लगाना ज्यादा पसंद कर रही है तो ऐसा हेयरस्टाइल उस दौरान काफी फबता सा नजर आता है। आप इस हेयर स्टाइल को बनाने से पहले आप मांग-टीका का उपयोग करने के लिए बालों के बीच में से हल्की सी जगह बना ले, इसके बाद बाकी बालों को आप रोल करते हुये खुला छोड़ दें।