दुल्हनों के लिए बेस्ट हेयर स्टाइल्स...

दुल्हन की ड्रेस, मेकअप और लुक के साथ लोगों की नजर उसके हेयर स्टाइल पर भी होती है। बेशक भारतीय शादियों में दुल्हनों के पल्लू से अकसर पूरा हेयर स्टाइल नहीं दिखता लेकिन शादी की कई रस्मों में यह लोगों को नजर आ ही जाती है। इसलिए जरूरी है कि कंप्लीटली स्टाइलिश दिखने के लिए बालों पर भी ध्यान दिया जाए। आइएं जानें कुछ ऐसी हेयर स्टाइल जो दुल्हनों पर सूट करती हैं और जिन्हें अपनाकर लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है।

# टाइट बन हेयर स्टाइल यानि जुड़ा बनाना (Tight Bun Hair Style)

शादी के मौके पर बालों को समेट कर रखने का एक और बेहतरीन तरीका है जुड़ा बनाना। इसके लिए बालों को पहले अच्छी तरह से सीधा कर लें फिर बालों को पीछे ले जाकर एक पोनी टेल बना लें। इसके बाद पोनी को लपेट कर टाइट जुड़ा बनाएं। इस जुड़े को पिन से अच्छी तरह से बांध कर रखें। बस हो गया एक बेहतरीन हेयर स्टाइल तैयार।

#कर्ल रोल स्टाइल (Curl Hair Style)

आजकल के नए फैशन के दौर में बालों को रोल कर उन्हें अच्छा हेयर स्टाइल देना काफी पसंद किया जाता है। यह काफी डिफरैंट लुक देता है।इसमें आप अपने बालो को ओपन लुक भी दे सकते है।

#क्राउन ब्राइड हेयर स्टाइल (Crown Braid Hair Style )

दुल्हन के बालों को सुन्दर लुक देने के लिए एक और तरीका है क्राउन ब्राइड हेयर स्टाइल। यह पारंपरिक हेयर स्टाइल है जो पश्चिम में इस्तेमाल किया जाता है। इससे बनाने के लिए आप अपने हेयर स्टाइलिश की मदद ले सकती हैं।

#हेयर ऐसेसरीज (Hair Accessories)

ब्रोच हेयर पिन, असली फूलों का हेयर बैंड, गजरा, स्टाइलिश हेयर क्लिप्स, जूड़ा आदि कुछ ऐसी चीजें हैं जो हर दुल्हन पर सुंदर लगती है। इनको अपने साथ रखें और शादी से कुछ दिन पहले ट्राई करके देखें कि शादी के दिन आप पर क्या जचता है।