फैशन में फिर लौटा मोती वाला बैग, इस तरह रहा पहचान

कपड़े हो, फुटवियर या फिर ज्वेलरी का फैशन कुछ दशक या सालों बाद लौट आता है। थोड़े बहुत बदलाव के साथ लोग इसे फिर अपना लेते हैं। जैसे 90 के दशक के हैंडबैग्स तो आपको याद होंगे ही। रंग बिरेंगे और कई तरह के बिड्स यानी मोतियों से तैयार इन बैग्स की रौनक एक बार फिर लौट आयी है। बड़े-बड़े डिज़ाइनर ब्रांड इन्हें लेकर बाजार में आये हैं।

पिंक बीडेड हैंड बैग

हल्के गुलाबी रंग का ये पर्स कम्फ़र्टेबल आकार में है। यह पर्स महिलाओं की पसंद को व्यक्त करते हैं ।रेसिन से बने ये पर्स में मोतियों की जाली लगी रहती है। चोकोर आकर बेग में दो हैंडल्स भी होते है। बोल्ड लुक के लिए ब्राइड इसे कैरी कर सकती हैं।

पोल्का डॉट बीडेड बेग


लिटिल ब्लैक ड्रेस और हील के साथ ये सुंदर बैग शाम के समय कैरी करने वाले बेग का बेहतरीन विकल्प है। इस पर हाथ से मोटी जड़े जाते हैं । सितारे और एम्ब्रायडरी भी होती है।

काले मोतियों से सजा बैग

काले बैग पर छोटे आकर्षक बटनों से इसकी सजावट की जाती है। ये अंदर से बेहद मजबूत होते हैं। हैंडल भी आकर्षक होता है।

बकेट बैग

बकेट बैग आपको हर डिज़ाइन और हर रंग में मिल जाएगा। खूबसूरती के साथ बुना गया ये रंग बिरंगा बैग लकड़ी के मोतियों से तैयार किया जाता है। इसके मुंह को एक फीते से बांधकर बन्द किया जाता है।

इंद्रधनुषी जाल

अगर आप पूरी तरह से रंग-बिरंगे कपड़े नही पहनना चाहती तो रेनबो बैग इसकी कमी पूरी कर देगा। इसमें रंग बिरंगे बिड्स का इस्तेमाल किया जाता है।