सलवार कमीज का नाम लेते ही सबके ख्याल में सबसे पहला नाम पंजाबी सूट का ही नाम आता है। दरअसल पंजाब में महिलाओं की ट्रेडिशनल ड्रेस सलवार सूट ही होती है, और यही उनकी खास पहचान होती है। ये पंजाबी सूट काफी कम्फर्टेबल होते हैं, जिसे आप आसानी से कैरी भी कर सकते हैं। अगर आपके वॉर्डरोब में पंजाबी सूटों का वरायटी नहीं है तो आपका कपड़ों का कलेक्शन अधूरा माना जाएगा, क्योंकि पंजाबी सूट हर मौसम में सदाबहार हैं और इसकी वजह यह है कि इनका फैशन कभी पुराना नहीं होता। आजकल के ट्रेंड और फैशन को देखते हुए यहां हम आपको दिखा रहे हैं 5 ऐसे लेटेस्ट पंजाबी सूट डिजाइन्स जो आपकी वार्डरोब में जरूर होने चाहिए।
पिंक मिरर वर्क सिल्क पंजाबी सूट अगर आप न्यूली मैरिड ब्राइड हैं तो एक ऐसे पंजाबी सूट की वराइटी तो आपके पास जरूर होनी चाहिए। सिल्क के कपड़े की कुर्ती पर मिरर वर्क और प्लेन पटियाला पजामे के साथ हल्का टुपट्टा काफी जबरदस्त कॉम्बिनेशन है। इसे आप किसी फंक्शन या फिर त्योहार के मौके पर पहन सकती हैं।
कलरफुल ट्रेंडी पटियाला सूटपंजाबी सूट की खासियत है कि आप इसे आराम से कही भी कैरी कर सकते हैं। वो चाहे घर का कोई फंक्शन हो, शॉपिंग पर जाना हो, ऑफिस के लिए या फिर कॉलेज ही क्यों न जाना है। कॉलेज के लिए ये कलरफुल पटियाला सूट परफेक्ट है। यलो, पिंक, व्हाइट और ब्लू कलर का ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन आपको ट्रेंडी लुक देता है।
धोती- कुर्ता स्टाइल पंजाबी सूटअगर आपको लगता है कि आपका वजन सामान्य से ज्यादा है और आप पर टाइट फिटिंग के सूट अच्छे नहीं लगते तो आप पंजाबी स्टाइल का धोती- कुर्ता सूट ट्राई कर सकती हैं। एक तो ये आपको एकदम परफेक्ट लुक देगा और साथ शरीर पर किसी तरह का कसाव भी महसूस नहीं होगा। आप इसे किसी ऑफिस के साथ- साथ किसी हल्के- फुल्के फंक्शन में पहन सकते हैं।
पैंट-कुर्ता वेलवेट दुपट्टा स्टाइल पंजाबी सूटलाइट गोल्डन कलर का ये पंजाबी पैंट स्टाइल वाला बॉलीवुड डिजाइनर सूट फेस्टिवल्स के लिए एकदम सटीक है। और साथ में लेसदार वेलवेट का मरून दुपट्टा इस सूट की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है।
थ्रेड वर्क पंजाबी सूटहल्के रंग में गहरे रंग का थ्रेड वर्क वाले पंजाबी सूट की बात ही निराली है। पीच रंग के इस सूट पर काले रंग का थ्रेड वर्क है जो इसके पुरे गले, पल्ले और सलवार को कवर कर रहा है। दिखने में ट्रेडिशनल भी लग रहा है साथ ही स्टाइलिश लुक भी दे रहा है।