फैशन टिप्स : ये 6 'Trendy Rings' निखारेगी आपके लुक को

कुछ एक्सेसरीज का अंदाज ऐसा होता है कि निगाहें बरबस ही उन पर जाकर टिक जाती हैं ऐसी ही एक्सेसरी है रिंग इनके जरिए आप फंकी एंड ऐलीगेंट लुक दोनों ही पा सकती हैं ऑकेज़न कोई भी हो लेकिन बात अगर फैशनेबल और ट्रेंडी दिखने की हो तो कुछ ऐसी ज्वैलरी ध्यान में आती हैं जो आपको एलीगेंट लुक दे खासतौर पर फिंगर्स को खूबसूरत बनाने हो तो आपका स्टाइल स्टेटमेंट माने जाने वाली रिंग्स सबसे अच्छा ऑप्शन हैं और ज्वेलरी का क्रेज तो हमेशा महिलाओं के बीच बना रहता हैं। रिंग्स आपके हाथों की खूबसूरत बढ़ाने का काम करती हैं। अगर आपको मिनिमल जूलरी पसंद है, तो आप छोटे रिंग्स कैरी कर सकती हैं। नेकलेस और ईयररिंग्स के बाद रिंग एक ऐसी जूलरी है जो हर किसी के जूलरी बॉक्स में होनी चाहिए। अलग-अलग मौकों के लिए आप डिफरेंट टाइप की रिंग्स चुन सकती हैं। आइये जानते हैं किस तरह की रिंग आपको लुक को ओर निखारती हैं।

# टू फिंगर लीफ रिंग: हैवी लुक के लिए ये लीफ डिज़ाइन वाली टू फिंगर रिंग कैरी करें। टू फिंगर रिंग दो अंगुलियों में पहनी जाती है। ये आपको रॉयल लुक देगी।

# मल्टीकलर्ड मिरर रिंग : ये खूबसूरत मल्टीकलर्ड मिरर रिंग आप हैवी साड़ी या लहंगे के अलावा सूट के साथ भी पहन सकती हैं।

# कलरफुल फ्लावर रिंग्स : आपको ज़रूर पसंद आएगी। अपनी आउटफिट के कलर के मुताबिक कलर्स चुनें। ये रिंग्स आपको कूल और क्लासी लुक देंगी।

# गोल्डन चंकी रिंग : गोल्डन टोन में भी चंकी रिंग्स खूबसूरत लगती हैं। अगर आपके पास सिल्वर रिंग्स का कलेक्शन काफी है तो अब अपने कलेक्शन में ये गोल्डन चंकी रिंग ऐड करें।

# हैवी लीफ रिंग : अगर आप पार्टी या किसी शादी फंक्शन में जा रही हैं तो ये हैवी गोल्डन लीफ रिंग कैरी करें। साड़ी से लेकर ड्रेसेज़ तक, ये हर आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी।


# सिंपल लीफ बैंड रिंग :
बैंड रिंग्स का ट्रेंड इन दिनों काफी चल रहा है। कपल्स अपनी सगाई के लिए भी इस तरह की रिंग्स चुन रहे हैं। आप भी अपने रिंग कलेक्शन में सिंपल लीफ बैंड रिंग शामिल करें। इसे आप रेग्युलर भी पहन सकती हैं।