सर्दियों के मौसम में पहने जाने वाले आउटफिट्स हमें एक अलग ही स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देते है। ये ही एक ऐसा मौसम है जिसमे हम डिफरेंट जैकेट्स ट्राय कर के हर बार अलग दिख सकते है। जब सर्दी के तेवर काफी कड़े हो जाते हैं तो बचाव और स्टाइल के लिए हम अपनी जैकेट्स को याद करते हैं। मार्केट में बहुत सी अलग अलग टाइप की जैकेट्स उपलब्ध है। आप अपने अनुसार इनमे से कोई सी भी जैकेट का चुनाव कर सकते है। तो देर किस बात की है। ये हैं इस विंटर आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए जैकेट के आप्शन।
# बॉम्बर जैकेट : अगर आपने अब तक बॉम्बर जैकेट का नाम नहीं सुना है तो हम आपको इसी जैकेट के बारे में बताने जा रहे हैं। बॉम्बर जैकेट्स को हर कोई पसंद करता है। बॉम्बर जैकेट एक शार्ट जैकेट है। ये बहुत ही स्टाइलिश होती है और कफ्स में इसमें इलास्टिक लगा होता है। साथ ही इस जैकेट में आगे एक जिप होती है। ये आपके लिए कैसुअली परफेक्ट जैकेट है।
# हुडेड जैकेट्स : हुडेड स्लीवलेस जैकेट्स काम की भी हैं और नाम की भी। मस्त दिखती हैं ये। हुडेड स्वेटर जैकेट सभी को खूब पसंद आ रही हैं। दरअसल, इसमें स्वेटर को जैकेट के पैटर्न में डिजाइन किया जाता है और साथ में एक कैप भी होती है। कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के बीच इनका खासा क्रेज है। इनके साथ लॉन्ग बूट भी कैरी किए जा सकते हैं।
# पफर जैकेट : पफर जैकेट को पहचानना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये पूरी तरह पफ्ड या फूली हुई होती है। आप इस जैकेट को डेनिम जीन्स और बूट्स के साथ ट्राय कर सकती है।
# मोटो जैकेट:-इसे कई लोग लेदर जैकेट ही कहते है। आप जानना चाहेगे की इसे मोटो जैकेट क्यों कहा जाता है? क्योंकि ये वही जैकेट है जो मोटरसाइकिल राइडर्स पहनते है। इसलिए इसका नाम पड़ा मोटो जैकेट। अगर आप भी राइड करना चाहती है एक बाइक तो इस जैकेट को वियर करना न भूलिये।
# लेदर जैकेट : इस बात में कोई शक नहीं कि लेदर जैकेट आपको रॉयल लुक देती है, लेकिन और भी फैब्रिक्स ऐसे हैं, जो रफ ऐंड टफ होने के साथ-साथ आपको कूल मौसम में हॉट लगेंगे। इनके साथ फॉर्मल फुटवियर भी चलते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स शूज से पर्सनैलिटी में स्मार्ट लुक आता है। डेनिम जैकेट लंबे समय से ट्रेंड में है। इनको दूसरे फैब्रिक के साथ कम्बाइन करके भी डिजाइन करवा सकते हैं।
# डेनिम जैकेट : हम सभी जानते है की आपकी वार्डरोब में डेनिम जैकेट जरूर होगी। ये बहुत ही प्रचलित जैकेट है। जिसे पहचानना बहुत ही आसान होता है क्योंकि ये डेनिम से बनी होती है। डेनिम जैकेट्स का ट्रेंड बहुत लम्बे समय से चला आ रहा है। और आपको बता दे की ये फिर से ट्रेंड में आ गयी है।