भारत में शादियां मतलब धूम धड़ाका, आतिशबाजी, शोर शराबा, चमकीले और बोल्ड कपड़े, नाचना गाना आदि। यही तो भारतीय शादियों का मूल मंत्र है। आप जब कभी किसी शादी में जाती होगी तो आपने भी देखा होगा की हमेशा आपके चारों और बोल्ड और अलग-अलग रंगों में चमकती कानों की बाली, तो कहीं चमकते कपड़े दिखते होंगे। जिन्हें ज्यादातर शादी के मौको पर ही पहना जाता है। किसी शादी में जाने के लिए ऐसे आउटफिट की तलाश करना, जो ट्रेंडी होने के साथ-साथ बजट में भी आसानी से आ जाए शायद सबसे मुश्किल काम होता है। इस मुश्किल की घड़ी में करें तो करें क्या। आप ज़्यादा परेशान ना हो! अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए आपको ज़रुरत है लेटेस्ट लुक से इंस्पीरेशन लेने की। आइये हम बताते हैं आपको कि क्या पहनें।
# लवली लहंगा :
लंहगा एक ऐसी पोशाक है जो हमेशा ही शादियों में टेंड्रिंग और फैशनेबल दिखाने के साथ-साथ आपको शादी में एक अलग एलिंगेट लुक देता है। माना इसको आप शादी में पहनने के लिए खरीद सकती है। लेकिन उसको खरीदने से पहले आप सोच लें कि आप इसमे अच्छी तो लगेंगी लेकिन इसको पहनने का सही समय और सही फंक्शन यही है या नहीं। क्योंकि आप हर शादी में लंहगा पहन के नहीं जा सकती है। इसलिए इसको खरीदते वक्त सही समय और सही फंक्शन को जरूर ध्यान में रखें।
# पिंक और गोल्ड का मेल : अगर आप कूट्योर और ब्राइडल वीक्स को नियमित तौर से फॉलो करती हैं, तो आपको यकीनन आपको मालूम होगा कि ये कलर कॉम्बिनेशन आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन, एक सच्चाई ये भी है कि हममें से बहुत कम लड़कियां इस कॉम्बिनेशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहेंगी। खैर, अगर इसके साथ एक्सपेरिमेंट करने की थोड़ी हिम्मत जुटा लें तो यकीनन पूरी शादी में आपसे ज़्यादा ट्रेंडी शायद कोई हो
# शिफोन साडी :
अगर आप ये सोचकर कंफ्यूज हो रही हैं कि ऐसा क्या पहना जाए जिसमें आप सिंपल भी लगें और शादी-ब्याह के 'ड्रेस कोड' को फॉलो भी कर लें, तो आपकी समस्या का हल बॉलीवुड की 'फैशन चाइल्ड' सोनम कपूर ने पहले ही सुझा दिया है। जिस तरह उन्होंने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में बेज और पेस्टल रंग की साड़ियों और बिना किसी भारी भरकम जूलरी के रॉयल लुक को पेश किया, वो बेशक काबिले तारीफ है। आप भी अच्छी सी शिफॉन साड़ी चुनें और साथ में हल्की डिजाइन वाली डायमंड जूलरी पहनें।
# ग्लैमरस गाउन या लॉग अनारकली सूट : यह हमारे देश की शादियों में पहनने जाने वाली एक लेटेस्ट ऐडिशन बन गई है। जिसको पहनने के बाद आप सबसे अलग और सुंदर दिखती है। देखने वालों को ऐसा लगता है मानों जैसे स्वर्ग से कोई अप्सरा जमीन पर उतर आई है। यह एक पूरी बन पीस की ड्रेस होती है। जिसके परदे नीचे जमीन तक को छूते हैं। आजकल देखा गया है की लड़कियों मे ये काफी पसंद की जा रही हैं। जैसे की अनारकली सूट सबसे ज्यादा, जिसमे गाऊन आदि भी शामिल है।
# कांजीवरम, चंदेरी : अगर आप दोस्त की शादी पर शुद्ध पारंपरिक अवतार में नज़र आना चाहती हैं तो कांजीवरम, चंदेरी या ब्रोकेड सिल्क का परिधान खरीदें। चाहें आप लगंहा पहनें या साड़ी, कोशिश करें वे इनमें से किसी फैब्रिक्स से बनी हों। इनकी टेक्सचर और शाइनिंग वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट होती हैं। फिल्म '2 स्टेट्स' में मिंटी की शादी में आलिया भट्ट ने भले ही लुक को मिनिमल रखा हो, लेकिन उनके कपड़े बिलकुल पारंपरिक थे।