ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगी ये 5 हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतर लुक

ऑफिस में खुद को हमेशा फ्रेश दिखाना सबसे जरूरी होता है। ऐसे में ऑफिस में रोज एक ही एक हेयर स्टाइल में जाते हुए कभी कभी खुद को बोरियत महसूस होने लगती है। साथ ही ऑफिस में ये भी ध्यान रखना होता है कि कहीं आपका हेयर स्टाइल हैवी लुक ना दे। और सबसे जरूरी है कि वो आपके चेहरे पर सूट करे। हम आपको बतायेगे ऐसे 5 हेयर स्टाइल के बारे में जिनके कारण आप ऑफिस में दिख सकती है फ्रेश और स्टाइलिश -

खुले बाल

अगर आप बालों को बांधना नहीं चाहती है तो आप बालों को खुला रख कर सिंपल मेकअप के साथ डिफ्रेंट लुक पा सकते हैं। इसके साथ ही आप आगे से बालों को मिडी लुक भी दे सकती हैं। ऑफिस में खुले बाल रखते समय ध्यान रखें कि बाल बार-बार चेहरे पर ना आये।

पोनी टेल

बालों को खुला छोड़ने की जगह उसकी पोनी टेल करके दोनों तरह बालों को कुछ लटों को खुला छोड़ सकती है। इस हेयर स्टाइल को आप वेस्टर्न व इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

साइड चोटी हेयर स्टाइल

यदि आप खुले बालों या साधारण चोटी से परेशान हो गई है तो साइड चोटी बनाएं। साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें।

बीच से मांग निकाल कर बनाएं जूड़ा हेयर स्टाइल

साधारण तरीके से बालों को कंघी करके जुड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं। ये स्टाइल आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों ड्रेसेस पर ट्राय कर सकती है।

ओपन हेयर विद साइड फॉल

ऑफिस के किसी फंक्शन में साड़ी के साथ आप बालों को ओपन रख कर एक तरफ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ईयरिंग्स कैरी कर सकती