तंगहाली में जीने को मजबूर है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मशहूर एक्टर, कर चुके हैं कई फिल्मों में काम

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में अक्षरा के बड़े ससुर का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय गांधी इन दिनों तंगहाली में जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। संजय ने एक इंटरव्यू में तंगी के हालात बयां किए। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल मुंबई के अंधेरी में एक किराए के मकान में जिंदगी गुजार रहा हूं, जिसका किराया तक भरने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है।

मैंने पिछले 9 महीने में सिर्फ 20 दिन शूटिंग की है। ‘झनक’ सीरियल के मेकर्स ने मुझसे कहा था कि वो 2 महीने का ब्रेक लेंगे। इसके बाद वापस मुझे काम पर बुला लिया जाएगा लेकिन अब तक नहीं बुलाया। मैं अपने ट्रैक के वापस शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं। अगर मुझे पता होता कि मेकर्स मुझे नहीं बुलाने वाले हैं, तो मैं दूसरा प्रोजेक्ट साइन कर लेता।

मेरे पास कमाई का एकमात्र जरिया एक्टिंग ही है। कोविड के दौरान कई स्टार्स की जैसे मुझे भी संघर्ष करना पड़ा जिससे सेविंग खत्म हो गई। मैं अंधेरी में किराए पर रहता हूं। उस घर का किराया चुकाने के लिए मुझे अपने दोस्तों से उधार लेना पड़ता है। मैं बहुत बुरे दौर से गुजर रहा हूं।

घर को गिरवी रखने की नौबत, पैसों की सख्त जरूरत : संजय गांधी

संजय गांधी ने आगे कहा कि मीरा रोड पर मेरा एक घर है, जिसे गिरवी रखने की नौबत आ गई है। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। इसके लिए मुझे काम मिलना जरूरी है। मैंने तंग आकर शो ‘झनक’ छोड़ दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही मुझे कुछ अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा। बता दें संजय ‘नागिन’, ‘गंगा’ समेत कई टीवी शो में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं। संजय को ‘रेस 2’, ‘लव आजकल’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘हमको दीवाना कर गए’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ जैसी कुछ फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला है।

गौरतलब है कि मनोरंजन जगत में संजय जैसे कई कलाकार हैं जिन्हें ऐसे ही संघर्ष करना पड़ता है। इसकी वजह यही है कि कई दफा उन्हें बहुत काम मिलता है तो कई बार लंबे समय तक खाली बैठना पड़ता है। ऐसे में उनका घर चलाना भी मुश्किल हो जाता है। रोजी-रोटी के लिए एक्टिंग पर ही निर्भर होने से वे दूसरा काम भी नहीं कर पाते।