Year Ender 2025: Aryan Khan से लेकर Rasha Thadani तक – 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार किड्स

हर साल बॉलीवुड में नए चेहरे अपनी पहचान बनाने आते हैं, लेकिन हर कोई आलोचकों और दर्शकों का प्यार हासिल नहीं कर पाता। 2025 में भी कई युवा स्टार किड्स ने अपने डेब्यू से लोगों का ध्यान खींचा और साबित कर दिया कि बॉलीवुड की अगली पीढ़ी में दम है। इस साल कुछ डेब्यू बेहद आकर्षक रहे और इनसे नेपोटिज्म, नया टैलेंट और बॉलीवुड में बदलाव की उम्मीद दिखाई।

2025 का बॉलीवुड: औसत प्रदर्शन, लेकिन कुछ डेब्यू चमके

साल 2025 कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर औसत रहा। हिट फिल्मों में ‘छावा’ और ‘थामा’ शामिल हैं, लेकिन अधिकांश फिल्मों ने उतनी धूम नहीं मचाई। फिर भी, इस साल कई युवा कलाकारों ने अपने पहले कदमों से सबका ध्यान खींचा। कुछ स्टार किड्स ने पारंपरिक रास्तों से हटकर नई राहें अपनाईं, वहीं कुछ ने नेपोटिज्म के मिथकों को चुनौती दी।

आर्यन खान


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने 2025 में निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज ‘The Ba*da Of Bollywood’** से अपने करियर की शुरुआत की। इससे पहले, आर्यन ने ‘द इनक्रेडिबल्स’ (2004) और ‘द लायन किंग’ (2019) जैसी फिल्मों में वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।

अहान पांडे

अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।

शनाया कपूर

महीप और संजय कपूर की बेटी, और जाह्नवी-खुशी कपूर की चचेरी बहन शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म ‘बेधड़क’ की घोषणा 2022 में हुई थी, लेकिन यह परियोजना रोक दी गई।

इब्राहिम अली खान

अमृता सिंह और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने रोमांटिक ड्रामा ‘नादानियां’ से अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने करण जौहर की ‘सरज़मीन’ में भी अभिनय किया, जिसमें काजोल थीं। इससे पहले इब्राहिम ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।

राषा थडानी

रवीना टंडन की बेटी राषा थडानी ने अभिषेक कपूर की फिल्म ‘आज़ाद’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिल्म के गाने ‘उई अम्मा’ में उनकी एंट्री ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

अमन देवगन

फिल्म ‘आज़ाद’ में राषा थडानी के साथ अमन देवगन ने भी डेब्यू किया। अमन, अजय देवगन के भतीजे हैं।

सिमर भाटिया


अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होनी थी, लेकिन फिलहाल पोस्टपोन कर दी गई है। फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। कहानी परमवीर चक्र विजेता और सेना अधिकारी अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।