‘केजीएफ’ का टिकट बुकिंग पर धमाका, दक्षिण में बना इतिहास

शाहरुख की 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘जीरो’ के साथ ही दक्षिण भारत की कन्नड़ भाषा में बनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड फिल्मों के ख्यातनाम बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर ने किया है। इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारतीय दर्शकों में जो उत्साह नजर आ रहा है वे बेमिसाल है। लेकिन उत्तर भारत के सिनेमाघरों में भी इस फिल्म को बहुतायत स्क्रीन्स पर 21 दिसम्बर को ही प्रदर्शित किया जा रहा है। ‘केजीएफ’ से ‘जीरो’ को टिकट खिडक़ी पर जबरदस्त मुकाबला करना पड रहा है। बताया जा रहा है कि हिन्दी भाषी क्षेत्र के दर्शक इसकी टिकटें बहुतायत में एडवांस बुक कर रहे हैं।

एक्शन से लबरेज ‘केजीएफ’ 70 के दशक पर आधारित एक ड्रामा फिल्म है। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। ‘केजीएफ’ को पेश करने के लिए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एए फिल्म्स (अभिनेत्री रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की कम्पनी) के साथ हाथ मिलाया है। इस कन्नड़ फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया है। इसके साथ ही ‘केजीएफ’ को चीन और जापान में भी चीनी और जापानी भाषा में भी डब करके प्रदर्शित किया जाएगा।

एक्सेल एंटरटेनमेंट की महत्वाकांक्षी कन्नड़ फिल्म ‘कोलार गोल्ड फील्ड्स’ यानी ‘केजीएफ’ के पहले ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था। साउथ के सिनेमा प्रेमियों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने प्रदर्शन से पहले दक्षिण भारतीय बाजार में टिकट खिडक़ी पर प्री बुकिंग के साथ इतिहास रच दिया है। यश, श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन प्रशान्त नील ने किया है।

गौरतलब है कि ‘केजीएफ’ एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली कन्नड फि़ल्म है। इस फिल्म के जरिये फरहान अख्तर ने पहली बार दक्षिण भारतीय सिनेमा में बतौर निर्माता कदम रखा है। इस पीरियड ड्रामा फिल्म को दो भागों में बनाया गया है। इसका पहला भाग आगामी शुक्रवार 21 दिसम्बर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिन्दी में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इसका दूसरा भाग तीन माह बाद प्रदर्शित किया जाएगा।