सबको डराने वाले कर रहे है ये काम


बॉलीवुड फिल्म जगत में समाज की वास्तविकता को रील लाइफ में पिरोतीं फिल्मों में नायक, नायिका और खलनायक के अहम किरदार होते हैं। जिनके ईर्द-गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है। कुछ कलाकारों के किरदार इतने मन में दहशत पैदा कर देते है कि  उनका नाम सुनते ही उनकी छवि दिल; और दिमाक में एक अमिट छाप  छोड़ देती है।  लेकिन आज के बदलते दौर के साथ कुछ कलाकारों ने अपने रोल में परिवर्तन किया जिससे वह एक ही खलनायक से कॉमेडियन स्टार बन गए। तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कलाकारों के नाम। 

अमरिश पुरी ( Amrish Puri )

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कड़क आवाज, रौबदार पर्सैनिलिटी और दमदार अभिनय के बल पर खलनायक बने रहे अमरिश पुरी को कोन नही जानता होगा इन्होंने अपने दौर की फिल्मो में खलनायक की भूमिका से सभी को डराया और लोगो के दिलो में राज़ किया था।

इस कलाकार ने 40 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और काम समय में इतना नाम कमाया। इनकी पहली फिल्म 1980 में हम पाँच आई थी जिसमे इन्होंने खलनायक की भूमिका अदा की थी। लेकिन अमरिश पुरी ने अपनी खलनायक की छवि को बदल कर कॉमेडियन फिल्मो में पहचान बनाई इन्होंने कई कॉमेडियन बॉलीवुड फिल्मो में काम किया जिसमे से कुछ फिल्मे थी, मुझसे शादी करोगी , टार्ज़न द वंडर कार , झूठ बोले कवा काटे इत्यादि।

कादर खान ( Kader Khan )

कादर खान को बॉलीवुड में एक ऐसे कलाकार के तौर पर जाना जाता है जिन्होंने सहनायक, संवाद लेखक, खलनायक, हास्य अभिनेता और चरित्र अभिनेता के तौर पर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई।

खलनायक से लेकर हास्य अभिनेता तक हर किरदार में जान फूंक देने वाले कादर खान अब तक 300 से ज्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं। इनकी खलनायक फिल्मो में सरफ़रोश, शानदार, तराजु थी। बाद में यह उम्दा कलाकार कॉमेडी फिल्मो की तरफ भी अपना रुख मोड और अपने दौर पर कई सुपरहिट कॉमेडी से भरपूर फिल्म की जिनमे से कुछ खास फिल्मे थी, आंटी नंबर वन , साजन चले ससुराल इत्यादि।

परेश रावल ( Paresh Rawal )

परेश रावल भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं। वह बॉलीवुड में अपने दम पर निभाए गए किरदारों की वजह से जाने जाते हैं। उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है और हर तरह के किरदारों को निभाया है चाहे वह खलनायक का किरदार हो या फिर कॉमेडियन का।

उन्‍होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता हैा परेश के करियर की शुरूआत फिल्‍म `होली` से हुई थीा खलनायक की भूमिका में वह बाज़ी , राम लखन , कब्ज़ा जैसी फिल्मो में अपना उम्दा अभिनय किया। बाद में यह कलाकार हंगामा , फिर हेरा फेरी , धर्म संकट जैसी फिल्मो में काम कर चुके है।

शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor )

शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में आज जिस मुकाम पर हैं। उन्होंने वहाँ पहुँचने के लिए इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत की हैं। साल 1980 के दौर में शक्ति कपूर को बतौर अभिनेता पहचाना जाने लगा था । उस समय उनकी दो फ़िल्में क़ुरबानी और रॉकी ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में साबित हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों में उन्होंने मुख्य खलनायक की भूमिका अदा की थी। आज वह अपनी कॉमेडियन छवि में फिल्मो में भूमिका करते नज़र आ जाते है जिनमे से कुछ खास फिल्मे है, राजा बाबू , बाप एक नम्बरी बेटा दस नम्बरी , मवाली इत्यादि।

ओम पुरी ( Om Puri )

अपनी कड़क आवाज़ से फील इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक भारतीय फिल्म कलाकार ओम पूरी ने दर्शको के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। इन्होने अब तक 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इनकी पहली डेब्यूट फिल्म 1980 में आई आक्रोश थी।

इसके अलावा इन्होंने कई फिल्मो में खलनायक की भूमिका भी निभाई थी जिनमे से कुछ खास फिल्मे थी , आस्था, डर्टी पॉलिटिक्स इत्यादि। बाद में इन्होंने कई कॉमेडी फिल्मो में भी अपना नाम कमाया और अपनी नै छवि बनाई। कुछ खास कॉमेडी फिल्मे थी हंगामा , मालामाल वीकली , बिन बुलाये बाराती इत्यादि।