शादी का मतलब होता है पूरी जिंदगी के लिये किसी को अपना बना लेना और उनका हो जाना, शादी का सपना हर युवा देखता है हर किसी का सपना होता है उसके सपनो का साथी उसे बहुत प्यार करे। लेकिन ऐसी खुशनसीबी हर किसी को नहीं मिलती। लडकिय अपनी शादी को लेकर काफी उत्सुक होती है, वह शादी के दिन पहनी जाने वाली ड्रैस और ज्वैलरी को लेकर इतनी सीरियस होती है की इस मामले में वह कोई भी गलती नही चाहती ।
लेकिन अगर कभी ऐसा हो की दुल्हन अपनी शादी के जोड़े की बजाय दूल्हे के कपडे पहने? कभी सोचा है खैर आप सोचने पर इतना जोर मत दीजिये क्योंकी ये सच है और हम आपको तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं
इस चीनी जोड़े ने शादी में कुछ ऐसी करामात करी जिसको देखकर कोई भी अपनी हंसी रोक नहीं पायेगा। इस प्रेमी जोड़े में इतना प्रेम था की लड़की के एक बार कहने से लड़का शादी वाले दिन दुल्हन वाली ड्रैस पहनने को तैयार हो गया।देखिये..