बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ सिनेमा के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। कियारा आडवाणी की ग्लैमरस मौजूदगी और अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह मूवी यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी, और पहले दिन के कलेक्शन ने साबित कर दिया कि मूवी को शानदार ओपनिंग मिली है।
ओपनिंग में धमाकेदार एंट्री, लेकिन 'वॉर' से पीछेरिलीज के पहले ही दिन War 2 ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹52.5 करोड़ की कमाई की। यह आंकड़ा इस साल रिलीज हुई ऋतिक की पिछली फिल्म Fighter के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ देता है, लेकिन 2019 में आई War के ₹53.35 करोड़ के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सका। फिल्म का बजट लगभग ₹300 करोड़ माना जा रहा है, और इस लिहाज़ से पहले दिन की कमाई इसे एक मजबूत शुरुआत दिलाती है।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी के करियर की सबसे बड़ी ओपनरअयान मुखर्जी के लिए वॉर 2 एक खास मील का पत्थर बन गई है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र थी, जिसने करीब ₹36 करोड़ कमाए थे। नई फिल्म ने यह आंकड़ा आसानी से पीछे छोड़ दिया। हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, बड़े स्टारकास्ट और इंटरनेशनल लेवल की सिनेमैटोग्राफी ने इसे एक विज़ुअली ग्रैंड एक्सपीरियंस बनाया है।
रजनीकांत की 'कुली' से कड़ी टक्कररिलीज के दिन ही साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' ने भी पर्दे पर एंट्री मारी और कलेक्शन के मामले में बढ़त बना ली। पहले दिन 'कुली' ने ₹55.36 करोड़ कमाकर 'वॉर 2' को मामूली अंतर से पीछे कर दिया। आने वाले लंबे वीकेंड और 15 अगस्त की छुट्टी को देखते हुए दोनों फिल्मों के कलेक्शन में उछाल आने की पूरी संभावना है।
आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला और दिलचस्पएक तरफ War 2 अपनी स्टार पावर और एक्शन पैकेज के दम पर दर्शकों को थिएटर्स तक खींच रही है, वहीं Kuli रजनीकांत के फैनबेस के कारण मजबूत पकड़ बनाए हुए है। अब देखना यह होगा कि स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड पर किस फिल्म का कलेक्शन सबसे आगे निकलता है।