वॉर 2 के सामने बॉक्स ऑफिस पर दोहरी चुनौती, रजनीकांत की ‘कुली’ और शाहरुख खान की पठान से होगी टक्कर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और ट्रेड सर्किल का अनुमान है कि यह रिलीज के पहले ही दिन कई नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना सकती है। चर्चा है कि फिल्म 100 करोड़ रुपये के करीब की ओपनिंग दर्ज करा सकती है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी।

लेकिन ‘वॉर 2’ के सामने मुकाबला आसान नहीं है, क्योंकि इसी दिन सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘कुली’ भी रिलीज हो रही है। ‘कुली’ की खासियत यह है कि इसमें देश की अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे एक साथ नजर आएंगे और आमिर खान का एक खास कैमियो भी इसमें शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को भी 100 करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग मिलने की संभावना जताई जा रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर सीधा टकराव होना तय है।

पठान से होगा मुकाबला

हालांकि, ऋतिक के लिए ‘कुली’ से क्लैश से भी बड़ी चुनौती शाहरुख खान का वो रिकॉर्ड है, जिसने यशराज फिल्म्स के ‘स्पाई यूनिवर्स’ में सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब अपने नाम किया था। 2023 में आई ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रचा था। आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘एक था टाइगर’ ने 32.92 करोड़, ‘टाइगर जिंदा है’ ने 34.10 करोड़, ‘टाइगर 3’ ने 44.50 करोड़ और ऋतिक की ही पहली ‘वॉर’ ने 53.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। लेकिन ‘पठान’ इन सबमें आगे निकल गई और शीर्ष पर पहुंची।

अब सवाल यह है कि क्या ‘वॉर 2’ न सिर्फ ‘कूली’ को टक्कर दे पाएगी, बल्कि शाहरुख खान के ‘पठान’ के रिकॉर्ड को भी तोड़कर स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकेगी? इस जवाब के लिए दर्शकों और ट्रेड पंडितों को 14 अगस्त का इंतजार करना होगा, लेकिन इतना तय है कि इस दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा।