War 2 BO Collection Day 16: ‘परम सुंदरी’ के एंट्री के बाद ऋतिक-एनटीआर की फिल्म की कमाई हुई धराशायी, 16वें दिन का कलेक्शन चौंकाने वाला

अयान मुखर्जी निर्देशित और ऋतिक रोशन तथा जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर अब बुरी स्थिति में है। दो हफ्तों तक किसी तरह अपनी पकड़ बनाए रखने के बाद, तीसरे सप्ताह में फिल्म की रफ्तार पूरी तरह धीमी पड़ गई। तीसरे गुरुवार को फिल्म दो करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, वहीं शुक्रवार को स्थिति और भी निराशाजनक हो गई। आइए जानते हैं, रिलीज के 16वें दिन ‘वॉर 2’ ने कितना कलेक्शन किया।

‘वॉर 2’ का 16वां दिन: कमाई का हाल

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार्स होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाई। कहानी, गाने और विजुअल इफेक्ट्स सभी में फिल्म की पकड़ कमजोर रही, जिससे बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप साबित हुई। पहले से ही ‘कुली’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों से मुकाबला कर रही ‘वॉर 2’ के लिए अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ की रिलीज ने स्थिति और कठिन कर दी है।

फिल्म की शुरुआती कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते में इसने 204.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे हफ्ते में कमाई में 86.78% की गिरावट आई और सिर्फ 27 करोड़ का कारोबार हुआ।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को ‘वॉर 2’ ने केवल 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया।

इस तरह 16 दिनों की कुल कमाई अब 231.90 करोड़ रुपये तक सीमित हो गई है।

बॉक्स ऑफिस से पैकअप तय

‘वॉर 2’ ने अपने 16वें दिन अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया। लाखों में सिमट चुकी इस फिल्म का अब जल्दी ही बॉक्स ऑफिस से पैकअप होना तय लग रहा है। हालांकि मेकर्स की उम्मीद है कि शनिवार और रविवार की छुट्टी पर फिल्म थोड़ी अच्छी कमाई कर सकती है। अब देखना यह होगा कि नई रिलीज और पहले से मौजूद फिल्मों की भीड़ के बीच ‘वॉर 2’ तीसरे वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाती है।