2 News : विवेक ने रामायण के लिए मिली फीस इन्हें की डोनेट, शाहरुख की ‘किंग’ में धमाल मचा सकता है यह सिंगर

नितेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी की अहम भूमिकाएं हैं। ‘रामायण’ में एक्टर विवेक ओबेरॉय ‘विभीषण’ का रोल निभाते नजर आएंगे। इस बीच विवेक ने फिल्म के बारे में बात की। विवेक ने कहा कि नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी जो कर रहे हैं, वह यह है कि ‘रामायण’ के जरिए वे सच में भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर ले जा रहे हैं। ‘रामायण’ हॉलीवुड की एपिक फिल्मों का भारत का जवाब होगी। वे एक ऐसी कंपनी से जुड़े हैं जिसने VFX में लगभग 7-8 ऑस्कर जीते हैं और उन्होंने पहले ही ऐसे आइकॉनिक काम किए हैं।

एक सच्ची भारतीय जड़ों वाली एपिक फिल्म को लेना, यह ‘रामायण’ से बड़ा और बेहतर नहीं हो सकता और इसे असल में ग्लोबल लेवल पर ले जाना, यही रोमांचक है। मैंने फिल्म से मिली अपनी फीस एक अच्छे काम के लिए दान कर दी। मैंने नमित से कहा कि मुझे इसके लिए एक पैसा भी नहीं चाहिए। मैं इसे किसी ऐसे काम के लिए डोनेट करना चाहता हूं जिस पर मुझे विश्वास हो, जो कि कैंसर से पीड़ित बच्चे हैं। मैंने उनसे कहा कि मैं आपका सपोर्ट करना चाहता हूं क्योंकि मुझे आपका काम बहुत पसंद है और मुझे लगता है कि यह इंडियन सिनेमा को ग्लोबल स्टेज पर जबरदस्त तरीके से ले जाएगा।

हमेशा यह बहस होती रहती है कि ‘रामायण’ माइथोलॉजिकल है या हिस्टोरिकल, हमारा मानना है कि यह हिस्टोरिकल है और इस पर काम करना बहुत अच्छा रहा। मैं बहुत खुश था और पूरी टीम, नमित, नितेश, यश, रकुलप्रीत सिंह के साथ काम करने में बहुत मजा आया। अभी भी कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है। उल्लेखनीय है कि विवेक की कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘मस्ती 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दें कि ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर रिलीज किया जाएगा। 'रामायण' में रणबीर को श्रीराम, साईं पल्लवी को सीता, यश को रावण, लारा दत्ता को कैकेयी, सनी देओल को हनुमान, काजल अग्रवाल को मंदोदरी, शीबा चड्ढा को मंथरा के रूप में देखा जाएगा। इसमें अरुण गोविल और इंदिरा कृष्णन भी हैं।

शाहरुख खान से मिलेंगे विश्व प्रसिद्ध स्पेनिश पॉप गायक एनरिक इग्लेसियस

सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर लगातार अपडेट आती रहती हैं। इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी हैं। यह सुहाना का थिएट्रिकल डेब्यू होगा क्योंकि उनकी दो साल पहले आई फिल्म ‘द आर्चीज’ सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। अब सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि विश्व प्रसिद्ध स्पेनिश पॉप गायक एनरिक इग्लेसियस इस फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल इग्लेसियस 21 साल बाद अपने कॉन्सर्ट के लिए मुंबई में वापसी कर रहे हैं।

वे बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक हैं और शाहरुख से मिलने की योजना बना रहे हैं। चर्चा है कि दोनों की मुलाकात कुछ नया करने वाली है। वे 29 और 30 अक्टूबर को MMRDA ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय कॉन्सर्ट करने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो सकते हैं। जैसे ही खबर आई कि इग्लेसियस मुंबई आकर शाहरुख से मिलने वाले हैं, तो अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि दोनों सितारों की मुलाकात एक अनोखे संगीत सहयोग की ओर जा सकती है। दूसरी ओर, ऑलवेज बॉलीवुड की एक पोस्ट ने इन अफवाहों को हवा दे दी है। इसमें लिखा था कि कुछ एक्साइटेड हो रहा है।

एक हाई एनर्जी ट्रैक के साथ इग्लेसियस जल्द ही शाहरुख की ‘किंग’ में धमाल मचाने वाले हैं। पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है कि कब और कैसे यह होने वाला है? ऐसी भी खबरें हैं कि इग्लेसियस, शाहरुख के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें गौरी, सुहाना और अबराम शामिल हैं। फिल्म को लेकर पहले जानकारी थी कि यह 2027 में रिलीज होगी लेकिन वक्त पर काम हो गया तो 2026 क्रिसमस पर भी यह थिएटर्स में दस्तक दे सकती है।