‘विश्वासम’: अजित कुमार की अगली 150 करोडी फिल्म, तमिलनाडु में तूफान

तमिल सिनेमा में रजनीकांत के अतिरिक्त वर्तमान में कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें दर्शकों ने सिर माथे बिठाया है। इन्हीं सितारों में शामिल हैं अजित कुमार जिनकी फिल्में एक्शन से लबरेज होती हैं और जिनकी फिल्मों का दर्शकों को बेहद इंतजार रहता है। इस गुरुवार 10 जनवरी को पोंगल के पावन पर्व पर अजित कुमार की ‘विश्वासम’ का तमिल बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। हाल ही में समाचार प्राप्त हुए हैं कि विश्वासम की एडवांस बुकिंग के लिए दर्शक सिनेमाघरों के दरवाजों व दीवारों को फांदकर पहुँच रहे हैं। ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दर्शक सिनेमाघरों के बंद दरवाजों को फांदकर अन्दर जा रहे हैं।

अजित कुमार की विश्वासम में तमिल सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नयनतारा भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अजित दोहरी भूमिका में हैं। वहीं खलनायक के रूप में जगपति बाबू नजर आएंगे। जगपति बाबू स्वयं भी कभी दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपर सितारों में शामिल रहे हैं। नायकत्व की भूमिकाएँ मिलना बंद होने के बाद उन्होंने खलनायक के तौर पर स्वयं को वहाँ पर स्थापित कर लिया है। कमोबेश हर दूसरी-तीसरी फिल्म में वे नजर आते हैं।

अजित कुमार की ‘विश्वासम’ से पहले स्पाई थ्रिलर ‘विवेगम’ प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा दिया था। ‘विवेगम’ में अजित कुमार के साथ बॉलीवुड सितारे विवेक ओबेराय नजर आए थे, जिन्होंने इसमें खलनायक का किरदार निभाया था। अजित कुमार को तमिलनाडु में थाला के नाम से भी पहचाना जाता है। 47 वर्षीय अजित कुमार ने 1990 में तमिल फिल्म ‘एन वीजु एन कानावर’ के साथ साउथ सिनेमा में करियर का आगाज किया था।

तमिल सुपरस्टार अजित कुमार को सिंगर एस.पी. बालासुब्रमण्यम ने तमिल फिल्मों में परिचित करवाया था। अब तक अजित 50 फिल्मों में काम कर चुके हैं। अजित ने 1993 में ‘अमरावती’ फिल्म में पहली बार मुख्य भूमिका निभाई थी। वेदालम, आरमबम, वीरम और येन्नई अरिंधाल और विवेगम उनकी सुपरहिट फिल्में हैं।

‘विश्वासम’ को लेकर तमिल बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है। उसे उम्मीद है कि यह फिल्म अकेले तमिलनाडु में ही 150 करोड का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म को तमिल के साथ-साथ कन्नड भाषा में भी प्रदर्शित करने की योजना है। 100 करोड के बजट में बनी विश्वासम अजित कुमार की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।