भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच इंग्लैंड ने 31 रनों से जीत लिया है। एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली की शतकीय पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। मैच से पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शिखर धवन और ऋषभ पंत को चैलेंज दे रहे हैं।
कोहली ने वीडियो शेयर कर दोनों क्रिकेटर्स के लिए कुछ बातें भी कही है। विराट कहते हैं, 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, बचपन में यह लाइन जो मैंने सुनी थी वो आज भी मुझे याद है, इसलिए मैं अपनी इस वेशभूषा में स्वतंत्रता दिवस पर इस नए लुक में दिखने के लिए शिखर, ऋषभ और सभी देशवासियों को नॉमिनेट करता हूं।' विराट ने आगे कहा, 'स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने नए लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करें और #Veshbhusha को जोड़ना ना भूलें।' विराट का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि भारत ने इससे पहले 2014 में इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराया था।
विराट कोहली की वजह से ट्रोल हुईं अनुष्काइंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है और इस दौरे पर कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ हैं। जहां भारतीय उच्चायोग ने टीम के लिए डिनर पार्टी रखी। इस दौरान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मौजूद रहीं। लेकिन बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात एक ऐसी तस्वीर साझा कर दी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और अनुष्का शर्मा जमकर ट्रोल हो गए हैं।
इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग भी पहुंचीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा शेयर इस फोटो में पूरी टीम इंडिया एक साथ नजर आ रही है और सबसे आगे की लाइन में कप्तान विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा खड़ी नजर आ रही हैं। अनुष्का ने मिंट कलर की ट्रेडिनशल ड्रेस पहन रखी थी। बीसीसीआई के तस्वीर शेयर करते ही कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर टीम इंडिया के साथ अनुष्का की तस्वीर क्यों है। जबकि किसी और खिलाड़ी की पत्नी साथ में नहीं हैं। यही नहीं कई यूजर्स ने तो उप कप्तान आजिंक्य रहाणे को नोटिस किया और आखिरी लाइन में खड़े होने की आलोचना की।