VIRAL VIDEO : रोती हुई बच्ची को देख भड़के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान

मैदान पर आक्रामक रहने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली के व्यक्तित्व का दूसरा पक्ष देखने को मिला है. उन्होंने और शिखर धवन ने एक वीडिया शेयर किया है. जिसमें एक बच्ची को पढ़ाते वक्त महिला डांट भी रही है और थप्पड़ भी लगा रही है. आंखों में आंसू लिए बच्ची लगातार प्यार से समझाने की विनती करते दिख रही है. विराट कोहली और शिखर धवन ने इस बच्ची के मां-बाप पर गुस्सा जाहिर किया है.

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'यह बहुत ही चौंकाने वाला दुखद वीडियो है. अगर बच्चे को कुछ डराकर सिखाएंगे को वह कभी नहीं सीख पाएगा. ये बहुत ही दुखी करने वाला है.'

वहीं, अपने फैंस के बीच 'गब्बर' के नाम से फेमस शिखर धवन ने लिखा- 'यह अब तक का सबसे विचलित करने वाला वीडियो है. माता-पिता के रूप में अपने बच्चों को पालने की जिम्मेदारी हम पर है. माता-पिता इसीलिए हैं कि वे अपने बच्चों को मजबूत बना सकें. ये मुझे बहुत परेशान कर रहा है कि ये महिला इस बच्ची को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से इसलिए प्रताड़ित कर रही है क्योंकि वो पांच तक ही गिन पा रही है.'