विनय आनंद ने मामा गोविंदा के साथ रिश्तों को लेकर कही दिल की बात, लिया इंस्टाग्राम का सहारा

एक्टर गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में सफलता का खूब मजा लिया। 54 वर्षीय गोविंदा ने 80 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 90 का दशक उनके लिए स्वर्णिम काल रहा। इसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया। उनकी कॉमेडी और डांस का तो हर कोई कायल हो गया। हालांकि गोविंदा के दो भांजे कृष्णा अभिषेक और विनय आनंद ने भी बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की लेकिन वे स्थापित नहीं हो पाए। ये दोनों कजन ब्रदर हैं। कृष्णा एक बढ़िया कॉमेडियन और डांसर हैं। वे कई कॉमेडी शो में कमाल दिखा चुके हैं। कृष्णा तो द कपिल शर्मा शो में कई बार मामा गोविंदा को लेकर चुटकी लेते दिखाई दिए हैं। अब एक और भांजे विनय ने भी मामा के साथ संबंधों को लेकर अपना मुंह खोला है।

विनय ने कहा, मैं सभी मीडिया वालों को बताना चाहता हूं कि...

बॉलीवुड में बात नहीं बनने के बाद विनय ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर कदम बढ़ा दिए थे। विनय वहां सफल एक्टर माने जाते हैं। उनकी कई हिट फिल्में आ चुकी हैं। विनय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोविंदा को लेकर कुछ दिल की बाते कही हैं। विनय ने कहा कि मैं सभी मीडिया वालों को बताना चाहता हूं कि मेरे मामा गोविंदा के साथ मेरे संबंध भले ही ज्यादा अच्छे नहीं दिखाई देते हों, लेकिन बुरे भी नहीं हैं। ये सिर्फ उम्र के अंतर के कारण दिखता है। वे मुझसे काफी बड़े हैं। वे मेरे पिता की उम्र के नहीं हैं लेकिन फिर भी वे मेरे लिए पिता समान ही हैं।

इन हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं विनय

विनय ने आगे लिखा कि मैं उनसे डरता भी हूं, काम और प्रतिभा की बात करें तो मैं उनके सामने बहुत छोटा हूं। मैंने जो कुछ भी सीखा है उन्हें देखकर ही सीखा है। मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं, वो हमेशा मेरे गुरु रहेंगे। गोविंदाजी हमारे देश में सबसे विनम्र सुपरस्टार्स में से एक हैं। बच्चे कभी आइसक्रीम की जिद करें और बड़े हमेशा न दें तो इसका मतलब ये नहीं कि वे बुरे हैं। आपको बता दें कि विनय को भोजपुरी फिल्मों का गोविंदा भी कहा जाता है। वे कई म्यूजिक एल्बम में आवाज दे चुके हैं। वे जल्द ही डिजिटल डेब्यू भी करेंगे। विनय ने बॉलीवुड में दिल ने फिर याद किया, सौतेला, जहां जाइयेगा हमें पाइएगा, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैय जैसी फिल्मों में काम किया है।