2 News : ‘12वीं फेल’ फेम एक्टर विक्रांत के परिवार में है हर धर्म के लोग, इस बात पर गुस्साईं नीना, शेयर किया वीडियो

एक्टर विक्रांत मैसी की पिछले साल आई फिल्म ’12वीं फेल’ ने अपेक्षा से कहीं ज्यादा सफलता हासिल की। फैन हो या बॉलीवुड की हस्तियां सभी ने इस फिल्म की कहानी, डायरेक्शन और विक्रांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ की। इसके चलते विक्रांत अभी तक सुर्खियां बटोर रहे हैं। विक्रांत हाल ही में पापा बने हैं। पिछले दिनों 7 फरवरी को उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है। विक्रांत की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है।

इस बीच, विक्रांत ने पहली बार अपने परिवार को लेकर बात की। विक्रांत ने अपने परिवार के 'अनेकता में एकता' होने के बारे में स्पष्ट बात की। विक्रांत ने परिवार के भीतर इस तरह की विविधता के माध्यम से नेविगेट करने की जटिलताओं और सुंदरता दोनों को साझा किया। विक्रांत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह जिस परिवार से ताल्लुक रखते हैं वहां अलग-अलग धर्म के लोग हैं। उनका परिवार अलग-अलग धर्म को मानता है। उनके बड़े भाई का नाम मोइन है।

उन्होंने 17 साल की उम्र में मुस्लिम धर्म को अपना लिया था। हालांकि इसमें परिवार ने भी भाई का साथ दिया। विक्रांत ने आगे बताया कि उनके पिता क्रिश्चियन हैं और मां सिख हैं। विक्रांत ने कहा कि मैंने बचपन से ही धर्म और अध्यात्म को लेकर अपने घर में काफी बहस होते देखी है। जब बड़ा भाई मुस्लिम बना तो कई रिश्तेदारों ने इस पर सवाल खड़े किए लेकिन मेरे पापा ने कहा कि वह मेरा बेटा है और सिर्फ मेरे प्रति जवाबदेही है। यह देखने के बाद, मैं अपनी खोज में लग गया, सोच रहा था कि वास्तव में धर्म क्या है। यह मानव निर्मित है।

इन दिनों दिल्ली में हैं मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता

छोटे और बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हर बात पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। ऐसे ही कई कारणों से नीना हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। नीना इन दिनों दिल्ली में हैं मगर उनकी तबीयत थोड़ी खराब है। इसलिए वह चेकअप कराने हॉस्पिटल जा पहुंचीं। नीना गुड़गांव के बड़े हॉस्पिटल गईं, जहां उपचार से पहले उनसे एक लंबा-चौड़ा फॉर्म भरवाया गया।

नीना ने फॉर्म तो भरा, लेकिन उतना ही गुस्सा भी हुई। वे तब भड़क गईं, जब उनसे उनका धर्म पूछा गया। नीना ने इसका वीडियो शेयर किया तथा कहा, “मैं एक बड़े से हॉस्पिटल में आई हूं। मैं एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर रही हूं। मतलब इसे भरते-भरते तो मैं और ही बीमार हो जाऊं। वैसे ज्यादा बीमार नहीं हूं। पर मैं भर रही हूं तथा अब आया है एक कॉलम रिलीजन यानी धर्म।

ये देख नीना को बुरा लगा, उन्होंने आगे बोला- अरे यार, ये अब भी होता है। ओह माय गॉड क्या होगा अब हमारा। इससे पहले नीना को अस्पताल पहुंचने के लिए दिल्ली की तगड़ी ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ा। नीना ने कार में बैठे-बैठे इसका भी वीडियो साझा किया।