2 News : शाहरुख को लेकर ‘जवान’ फेम विजय ने बताई ये बातें, फोटो पर भद्दे कमेंट करने वालों को भारती ने दिया जवाब

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी पैर जमा रहे हैं। उन्हें कुछ हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। पिछले साल शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' से उन्हें खूब तारीफ मिली। इसमें विजय विलेन के किरदार में थे। विजय किंग खान को टक्कर देते नजर आए थे। दोनों असल जिंदगी में काफी अच्छा रिश्ता रखते हैं। हाल ही में विजय ने शाहरुख की जमकर तारीफ की और उनकी खूबियां भी गिनाईं।

विजय ने ‘सिनेमा विकटन’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं शाहरुख की आवाज सुनकर हैरान हूं। वे एक बेहतरीन कहानीकार हैं। वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और एक ही समय पर उनका दिमाग कई काम कर सकता है। मैंने उन्हें एक इंटरव्यू में बताया था कि वे एक सितारे की तुलना में एक व्यक्ति के रूप में ज्यादा आकर्षक हैं। विजय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि मैं हर किसी से कुछ न कुछ सीखता हूं। शाहरुख से मैंने यह सीखा कि उनका एनर्जी लेवल कभी कम नहीं होता।

एक दिन शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन जब तक वह आपको नहीं बताते, तब तक आप इसका पता नहीं लगा सकते। यह उनकी एक अद्भुत खूबी है। मैं आगे चलकर फिल्मों में खलनायक की भूमिका नहीं निभाना चाहता। मैंने 'मेरी क्रिसमस' के प्रचार के दौरान कहा था कि मैं आगे चलकर विलेन और मेहमान भूमिकाएं नहीं निभाना चाहता। मैंने हाल में ऐसे कई रोल ठुकराए हैं। जब आप एक ही तरह की भूमिका करते हैं, तो आपकी पिछली फिल्मों और प्रदर्शन से तुलना भी होती हैं।

शानदार कॉमेडियन भारती सिंह को कई बार किया जाता है ट्रॉल

भारती सिंह ने लंबे समय से कॉमेडी की दुनिया में धमाल मचाया हुआ है। भारती ने स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में करिअर शुरू किया था। उन्होंने इस विधा में पुरुषों के एकछत्र राज को कड़ी चुनौती दी। लोग उनकी कॉमेडी के अंदाज के दीवाने हैं। अब वह हंसी के संसार की अहम किरदार बन चुकी हैं। भारती फिलहाल कलर्स टीवी पर रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शैफ्स - अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ को होस्ट कर रही हैं।

जहां भारती खूब लोगों का प्यार बटोर रही हैं, वहीं एक ऐसा वर्ग भी है जो उन्हें सोशल मीडिया पर बेवजह ट्रॉल करता है। भारती ने हाल ही में ट्रॉल का सामना करने के बारे में बताया कि जब वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, तो लोग उन पर तरह-तरह के भद्दे कमेंट लिखते हैं। भारती ने अपने हालिया व्लॉग में कहा कि मैं जब कोई फोटो डालती हूं तो मुझे पांडा, गेंडी जैसे कमेंट आते हैं, लेकिन मुझे पांडा और गेंडी बहुत प्यारे लगते हैं।

मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या लिखते हैं और मैं इन टिप्पणियों से अप्रभावित हूं। मैं उन लोगों की मानसिकता समझ सकती हूं क्योंकि जो इसे लिख रहे हैं वे लोखंडवाला जाने में सक्षम नहीं हैं और हम हर जगह जा रहे हैं। वे मार खा रहे हैं और जिंदगी में कुछ नहीं कर रहे हैं। बता दें कि भारती को फैंस से जुड़े रहना पसंद है। वह बेटे गोले के साथ मस्ती के पलों की झलक दिखाती हैं।