2 News : विजय के जन्मदिन पर फैंस को मिला यह तोहफा, इन्होंने शादियों में नाचने वाले एक्टर्स को बताया ‘भांड’

साउथ इंडियन स्टार विजय देवरकोंडा का आज शुक्रवार (9 मई) को 36वां जन्मदिन है। विजय को उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस खास मौके पर विजय के चाहने वालों को उपहार मिला है। उनकी अगली फिल्म ‘वीडी 14’ का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें उनका लुक काफी धमाकेदार है। उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। विजय उनके सामने लगे पोस्टर में एक गुरु की प्रार्थना कर रहे हैं। उनके इस पोस्टर को देख दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। पोस्टर के साथ लिखा हुआ है- “भगवान ताकत दे और युद्ध उद्देश्य देता है।”

बता दें ‘वीडी 14’ राहुल सांकृत्यायन द्वारा निर्देशित एक तेलुगु पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में विजय कच्चे और देहाती किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया है। सुपरनेचुरल कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘टैक्सीवाला’ की जबरदस्त सफलता के बाद राहुल और विजय 1854 और 1878 के बीच सेट एक पीरियड एक्शन ड्रामा के लिए एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

हालांकि अभी इसकी डेट घोषित नहीं हुई है। बता दें कि विजय फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजय की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो लंबे समय से उनका नाम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी खुलकर नहीं कहा है, लेकिन फैंस की अटकलें लगातार जारी हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, आखिरकार हम सभी हैं तो ‘भांड’ ही…

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी प्रतिभावान कलाकार हैं। वे हर जोनर की फिल्म में काम कर चुके हैं। इस बीच नवाज ने एक्टर्स की तुलना ‘भांड’ से कर हर किसी को चौंका दिया। ऑल अबाउट ईव यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब ‘देव डी’ की रिलीज के बाद गाना ‘इमोशनल अत्याचार’ मशहूर हुआ तो मैं काफी हैरान हुआ, क्योंकि सेट पर इसे शूट करने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा। तब नवाज से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो क्या वो कभी शादी में परफॉर्म करेंगे?

इस पर नवाज बोले कि हां, क्यों नहीं? उसमें गलत क्या है? ये हमारे प्रोफेशन का हिस्सा है, लोगों को शिकायत होती है अगर एक्टर्स शादियों में नाचते हैं, लेकिन क्या प्रॉब्लम है? आखिरकार, हम सभी हैं तो ‘भांड’ ही। क्या आप जानते हैं कि अतीत में ‘भांडों’ को सभ्य समाज में घुलने-मिलने की अनुमति नहीं थी? उन्हें अयोग्य समझा जाता था। उन्हें ऐसे लोगों के रूप में देखा जाता था जिनकी कोई विचारधारा या धारणा नहीं थी।

उन्हें गांवों के बाहर टेंट में रखा जाता था। उन्हें केवल परफॉर्म करने के लिए अंदर जाने की अनुमति दी जाती थी, और फिर उन्हें वापस भेज दिया जाता था। अब एक्टर अमीर और सुसंस्कृत हो गए हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि वे सामान्य समाज का हिस्सा हैं। लेकिन दिल से वे बाहरी लोग हैं जो समाज में फिट होने की कोशिश कर रहे हैं। जब लोग शादियों में नाचने के लिए उनसे सवाल करते हैं तो उन्हें बुरा लगता है, लेकिन ‘भांडगिरी’ जारी रहती है।