साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा आज गुरुवार (9 मई) को 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वे सब अपने चहेते एक्टर को सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस जबरदस्त प्यार के बदले में विजय ने भी प्रशंसकों को रिटर्न गिफ्ट दिया है। विजय ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म 'SVC 59' का अनाउंसमेंट पोस्टर के साथ कर दिया है।
इस पैन इंडिया फिल्म में ग्रामीण भारत की झलक दिखाई जाएगी। इसके डायरेक्टर रवि किरण कोला हैं। रवि ने भी पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उनके हाथों पर खून उनकी मौत का नहीं, बल्कि उनके पुनर्जन्म का है।” पोस्टर में विजय का खून से लथपथ हाथ दिख रहा है। उन्होंने खंजर पकड़ा हुआ है। पोस्टर पर लिखा है, “खंजर में..खून मेरा..जंग मेरे ही साथ।” फिल्म के दूसरे कलाकारों के बारे में अब तक खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले बनाई जा रही है।
विजय फिलहाल गौतम तिन्नानुरी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘वीडी 12’ की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें श्रीलीला भी हैं। लीड एक्टर के तौर पर विजय को सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म ‘पेल्ली चूपुलू’ में मिला था, जो 2016 में आई थी। अभिनेता को आखिरी बार मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'द फैमिली स्टार' में देखा गया था। लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने 19.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया। विजय की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहते हैं।
मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है ‘भैया जी’, तगड़ा एक्शन करते दिखेंगे एक्टरएक्टर मनोज बाजपेयी अपनी विशिष्ट अभिनय शैली के लिए जाने जाते हैं। मनोज ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में पैर जमाए हुए हैं। वे अपने किरदार के साथ प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल मनोज अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। खास बात ये है कि यह मनोज के करिअर की 100वीं फिल्म है। आज गुरुवार (9 मई) को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
फैंस को बड़े पर्दे पर मारधाड़ करते हुए देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में ‘भैया जी’ बने मनोज भाई की मौत का बदला लेते हुए दिखेंगे। ट्रेलर की शुरुआत में फिल्म का एक किरदार बार-बार पूछता है कि भैया जी कौन है? बार-बार पूछने पर भी जब उसे जवाब नहीं मिलता तो वह एक बार फिर चिल्लाकर पूछता है। इसके जवाब में दूसरा किरदार कहता है कि पॉलिटिक्स की बात करें तो सत्ता पक्ष को विपक्ष और विपक्ष को सत्ता पक्ष करने के मास्टरमाइंड भैया जी। उनके फावड़े ने हजारों कुकर्मियों को संसार से मुक्त किया है।
एक समय था, जब कुकर्मी मात्र उनकी कहानियां सुनकर कुकर्म त्याग देता था। फिर मनोज की एंट्री होती है। वे ताबड़तोड़ एक्शन करते हैं। फिल्म में जतिन गोस्वामी, जोया हुसैन, सुविंदर विक्की और विपिन शर्मा के भी अहम रोल हैं। फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अपूर्व सिंह कार्की और प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली, शैल ओस्वाल, शबाना रजा वाजपेयी, समीशा ओस्वाल, कमलेश भानुशाली व विक्रम खक्कर हैं।