कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आता है। यह मूवी दिवाली पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फिल्म की दोनों लीड एक्ट्रेस तृप्ति व विद्या का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी दोस्ती में खटास दिख रही है। इसमें विद्या, तृप्ति को इग्नोर करती नजर आईं, जो फैंस को खटक रहा है। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में विद्या और तृप्ति दोनों पहुंचीं। इस दौरान तृप्ति निर्माता भूषण कुमार के साथ खड़ी हुई थीं और उनसे बात कर रही थीं। तभी वहां पर विद्या उनके पास पहुंचीं। ऐसे में तृप्ति उन्हें देखते ही उनकी तरफ आगे बढ़ीं, लेकिन विद्या ने उन्हें कोई भाव नहीं दिया और भूषण से हाथ मिलाया। इसके बाद वो वहां खड़े बाकी लोगों के साथ हाथ मिलाने लगीं, लेकिन उन्होंने एक बार भी तृप्ति की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा।
विद्या के इस व्यवहार से तृप्ति हैरान रह गईं। तृप्ति के चेहरे के भाव से साफ नजर आ रहा है कि कि उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। सोशल मीडिया यूजर्स विद्या को दुर्व्यवहार के चलते ट्रॉल कर रहे हैं। हाल ही विद्या और कार्तिक फिल्म के प्रमोशन के लिए KBC 16 के मंच पर नजर आए थे। तब भी लोग सोच में पड़ गए कि पिछले साल ‘एनिमल’ जैसी सुपरहिट फिल्म से ‘नेशनल क्रश’ का टैग हासिल करने वालीं तृप्ति उनके साथ क्यों नहीं थीं।
नुसरत भरुचा के लग्जरी कार कलेक्शन में शुमार हुई रेंज रोवर स्पोर्टएक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में खुद को उपहार में नई चमचमाती गाड़ी दी है। उन्होंने काले रंग की रेंज रोवर स्पोर्ट कार खरीदी है। इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बताया जा रहा है कि नुसरत ने इसके लिए 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इसमें नुसरत को इस लग्जरी कार की पूजा करते हुए देखा जा सकता है।
इसके बाद नुसरत इसी गाड़ी में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। एक अन्य वीडियो में नुसरत को मंदिर के बाहर जरूरतमंदों को पैसे देते हुए देखा जा सकता है और वे लोग उन्हें दुआएं देते हुए नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस रेड सूट में नजर आईं और गले में येलो कलर का दुपट्टा पहने दिखीं। नुसरत के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास महिंद्रा थार, बीएमडब्ल्य एक्स3 और बीएमडब्ल्यू आईएक्स जैसी लग्जरी कारें भी हैं।
कुछ दिन पहले नुसरत को थार से ऑफ-रोडिंग करते हुए स्पॉट किया गया था। नुसरत का वर्कफ्रंट देखें तो उनकी पिछली फिल्म 'अकेली' थी। हालांकि फिल्म नहीं चली, लेकिन नुसरत को उनकी एक्टिंग के लिए हर तरफ से वाहवाही मिली। अब नुसरत की अगली फिल्म 'छोरी 2' है। यह साल 2021 में आई फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है। फिल्म की शूटिंग चल रही है।