Video - विक्की की इस फिल्म का गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' लॉन्च, ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के कलाकारों ने यूं की मस्ती

एक्टर विक्की कौशल असाधारण प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने अब तक के करिअर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। उनकी अभिनय क्षमता देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है। अब वे यशराज फिल्म्स (YRF) की आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में सिंगिंग सेंसेशन भजन कुमार का इंटरेस्टिंग रोल निभाते दिखेंगे। यशराज फिल्म्स ने आज बुधवार (30 अगस्त) को मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान फिल्म का पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' लॉन्च किया। यह फिल्म में विक्की का बड़ा एंट्री सॉन्ग है।

इस गीत को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीतकार प्रीतम ने सुरों से सजाया है। विक्की ने कहा कि यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। मैं इसमें भजन कुमार बना हूं। इसकी कहानी बलरामपुर शहर की है। भजन कुमार जगराते और लोगों के जन्मदिन पर गाता है। वह खुद को बलरामपुर का माइकल जैक्सन समझता है और गायकी का जादू बिखेरता रहता है। मैं पहली बार यशराज फिल्म्स में काम कर रहा हूं।

हर कलाकार का सपना होता है कि वह करिअर के दौरान एक बार यशराज फिल्म्स की फिल्मों में काम करें। जब मैं फिल्मों के लिए संघर्ष कर रहा था तो यशराज फिल्म्स में कई बार ऑडिशन दिया। मैं यशराज की बिल्डिंग देखकर सोचा करता था कि काश मुझे इसके बैनर में काम करने का मौका मिले। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह अवसर मिल गया। यह फिल्म का पहला गाना था, जिसे पहले शूट किया था। इस गाने को मैं गाड़ी में सुनता था, लेकिन किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता था। और आज यह गाना सबके सामने है।

जन्माष्टमी से पहले यह गाना यशराज की तरफ से दर्शकों के लिए तोहफा है। एक अभिनेता के रूप में मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है और उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं। यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भजन कुमार को दर्शक किस तरह पसंद करते हैं। मैं जानता हूं कि मैंने भजन कुमार को बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए दिल लगा दिया। उल्लेखनीय है कि विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ के इन चार कलाकारों ने किया रीयूनियन

कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। यह शो नवंबर 2004 से अप्रैल 2006 तक टेलीकास्ट किया गया। इस सिटकॉम शो के कलाकार रुपाली गांगुली, रत्ना पाठक शाह, सतीश शाह, सुमित राघवन और राजेश कुमार ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। साल 2014 में इसका दूसरा सीजन आया था, जिसमें यही कलाकार थे।

हाल ही में ‘अनुपमा’ में लीड रोल निभा रहीं रुपाली गांगुली ने कहा था कि वह इस शो के सभी कलाकारों के साथ एक रीयूनियन करना चाहती हैं। वह चाहती हैं कि अमेरिकी टीवी शो फ्रेंड्स की जैसे उनके शो के कास्ट का भी रियूनियन स्पेशल एपिसोड होना चाहिए। अब रुपाली, रत्ना, सतीश और राजेश ने एक छोटा रीयूनियन किया।

इसकी झलक रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इन चारों कलाकारों को मस्ती और डिनर करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा, “कुछ दोस्ती हमेशा तक रहती है।” शो में रुपाली ने मोनिशा का किरदार निभाया था।