विक्की कौशल ने इसलिए लिया शाहरुख, सलमान व ऋतिक का नाम, अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 8 साल

एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) में असीम प्रतिभा छुपी हुई है। शुरुआत में उन्हें गंभीर रोल करने वाला हीरो माना जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे वे खुद को हर जोनर की फिल्म में फिट साबित कर चुके हैं। विक्की को जो भी रोल मिलता है वे इसे पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं। विक्की काफी सुलझे हुए इंसान भी हैं और साफ दिल से खुलकर अपनी बात कहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का कुछ ऐसा जवाब दिया जो चर्चाओं में है।

विक्की से पूछा गया कि सफलता को देखते हुए वे स्टारडम के पीछे क्यों नहीं भाग रहे हैं। तब विक्की ने कहा कि ‘कहो ना प्यार है’ मूवी में ऋतिक रोशन सही मायने में स्टार थे। आज का ये हाल है कि कि कोई तभी तक स्टार है जब तक वह खबरों में है या सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। एक असली स्टार को शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक की तरह बड़ी उम्र वाला होना चाहिए। पहले बॉलीवुड में दशकों की मेहनत के बाद स्टारडम मिलता था और वो शोहरत जिंदगीभर के लिए होती थी।

आज स्टारडम इंस्टेंट कॉफी की तरह आसानी से हासिल किया जा सकता है। आप फॉलोअर्स, फैंस, टिक और वेरिफिकेशन भी खरीद सकते हैं। आज का स्टारडम फास्ट फूड की जैसे है। मैं दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभारी हूं, लेकिन मैं एक स्टार की तरह महसूस नहीं करता हूं।

विक्की ने ‘मसान’ फिल्म के साथ शुरू किया था करिअर

आपको बता दें कि एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे विक्की ने हाल ही भारतीय सिनेमा में 8 साल पूरे कर लिए हैं। 24 जुलाई 2015 को रिलीज हुई फिल्म 'मसान' से एक्टिंग करिअर की शुरुआत करने वाले विक्की का नाम भारतीय सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार है। इसके बाद विक्की ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बढ़िया फिल्मों में शानदार काम किया। विक्की 'लस्ट स्टोरी', 'जुबान' 'संजू', 'मनमर्जियां', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'गोविंदा मेरा नाम' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

विक्की ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि जब स्टारडम की बात आती है तो हम इसे हल्के में नहीं ले सकते क्योंकि स्टारडम हमें दर्शकों द्वारा दिया जाता है। इसके साथ आने वाले दबाव और जिम्मेदारियां अगर सही तरीके से ली जाएं तो यह आपको एक कलाकार और इंसान के रूप में विकसित होने में मदद करेगी। मैं चाहता हूं कि यह दबाव मुझ पर बना रहे। मैं अच्छा काम करना चाहता हूं और दर्शक मुझसे अच्छी फिल्मों की उम्मीद करें।