अभिनेता संजय कपूर मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्टर अनिल कपूर के सबसे छोटे भाई हैं। संजय को फिल्म इंडस्ट्री में करीब तीन दशक हो चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने दोनों भाइयों जितनी शौहरत और सफलता नहीं मिली। हाल ही में संजय ने करिअर के बुरे दौर को लेकर बात की है। संजय ने शिवानी पाउ के पॉडकास्ट में बताया कि जब उनका खराब समय चल रहा था तो उनके बड़े भाई बोनी ने उन्हें फिल्मों में काम नहीं दिया।
संजय ने कहा कि जब बोनी 'नो एंट्री' बना रहे थे तो फरदीन खान को कास्ट करने के बजाय मुझे काम दे सकते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। बोनी ने फरदीन को इसलिए चुना था, क्योंकि उस वक्त वह मुझसे ज्यादा बिकाऊ थे। यह आखिरकार बिजनेस का हिस्सा है। बीते 20 सालों में मैंने बोनी के प्रोडक्शन में कोई काम नहीं किया है। जब अपने खराब समय में बोनी फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे तो ऐसा नहीं था कि बोनी मुझसे प्यार नहीं करते थे।
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'नो एंट्री' साल 2005 में रिलीज हुई थी। अब इसके दूसरे भाग में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर दिखेंगे। फिल्म की कास्टिंग फाइनल होने के बाद खबर आई थी कि अनिल इसमें उन्हें कास्ट नहीं किए जाने से नाराज हो गए थे। बता दें कि संजय ने साल 1995 में फिल्म 'प्रेम' से एक्टिंग करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'सिर्फ तुम', 'राजा', 'छुपा रूस्तम', 'कर्तव्य', 'बेकाबू', 'शक्ति: द पावर' और 'औजार' समेत कई फिल्मों में काम किया। उनकी पिछली फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ थी, जो जनवरी में आई थी।
‘रामायण’ फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी की होंगी मुख्य भूमिकाएंनितेश तिवारी के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘रामायण’ लंबे समय से सुर्खियों में है। रणबीर कपूर और साई पल्लवी इसमें क्रमश: ‘श्रीराम’ और ‘माता सीता’ की भूमिका निभाते दिखेंगे। कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से शूट की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब फिल्म को लेकर कुछ और बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही इतिहास रचने को तैयार है। हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि इसका पहला पार्ट लगभग 835 करोड़ रुपए में बन रहा है, जो भारत की सबसे महंगी फिल्म हो जाएगी।
एक अंदरूनी सूत्र ने ‘बॉलीवुड हंगामा’ से बात करते हुए बताया कि निर्माता फिल्म को एक विश्व स्तर की कहानी में बदलने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। नमित मल्होत्रा फ्रेंचाइजी के विस्तार के साथ इस निवेश को बढ़ाने का इरादा कर सकते हैं। इसका उद्देश्य दर्शकों को एक ऐसी फिल्म पेश करना है जो सदियों के लिए दर्शकों के दिल में बस जाए। फिल्म के लिए मेकर्स से लेकर स्टार्स तक जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रणबीर की ही साल 2022 में आई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का बजट 450 करोड़ रुपए था। इस बीच, ‘रामायण’ की रिलीज डेट को लेकर बॉक्स ऑफिस ट्रेंड एनालिस्ट सुमित कदेल ने बताया कि फिल्म अब साल 2027 में अक्टूबर में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। मेकर्स फिल्म बनाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। फिल्म के सभी फैक्ट सही हों, इस पर ध्यान दिया जा रहा है। अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।