मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता दिल्ली गणेश का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। उन्होंने शनिवार (9 नवंबर) को अंतिम सांस ली। उनकी उम्र 80 साल थी। गणेश के बेटे महादेवन ने उनके निधन की पुष्टि की है। महादेवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पिताजी दिल्ली गणेश का 9 नवंबर को रात करीब 11 बजे निधन हो गया है।”
गणेश के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। परिवार भी शोक में है और हर कोई एक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है। उनके पार्थिव शरीर को चेन्नई के रामपुरम में रखा गया है। एक्टर का अंतिम संस्कार 11 नवंबर को किया जाएगा। गणेश ने साल 1976 में आई बालाचंदर की फिल्म 'पट्टिना प्रवेशम' से करिअर शुरू किया था। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम की 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।
‘नायकन’, ‘माइकल मधाना काम राजन’, ‘सिंधु भैरवी’, ‘इरुवर’ सहित कई फिल्मों में वे अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में सफल रहा। उनकी अंतिम फिल्म 'इंडियन 2' थी, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार कमल हासन के साथ स्क्रीन शेयर की थी। गणेश दिल्ली के रहने वाले थे और उनका ये नाम डायरेक्टर बालाचंदर ने रखा था। वे दिल्ली की एक थिएटर मंडली, दक्षिण भारत नाटक सभा के सदस्य थे। उन्होंने एक दशक तक भारतीय वायु सेना (IAF) में सेवा की।
दिल्ली गणेश को कमल हासन के साथ की गई फिल्में थीं काफी पसंदगणेश ने साल 2021 में सिनेमा एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कमल हासन की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मैंने कमल हासन के साथ जो भी फिल्में की हैं, वे मुझे बेहद पसंद हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा पहचान दिलाई। ‘अव्वई शनमुघी’, ‘तेनाली’, ‘माइकल मदाना कामा राजन’ और ‘अपूर्व सगोधरार्गल’ कुछ ऐसी फिल्में हैं जो दिमाग में आती हैं। कमल एक्टर्स को बहुत जगह देते हैं और वे आप पर भरोसा करते हैं। उसी से सारा फर्क पड़ता है।
बता दें गणेश ने तमिल सिनेमा के कई दिग्गज सितारों के साथ काम किया। अपने काम से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गणेश हर तरह के किरदार में ढल जाते थे। फिर चाहे वो कोई कॉमेडी रोल हो या फिर विलेन का रोल ही क्यों ना हो। गणेश इसी साल आई फिल्म ‘इंडियन 2’, ‘रत्नम्’ और ‘अरणमनई 4’ में नजर आए थे। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी काम किया था।