2 News : इनके खिलाफ अपमानजक पोस्ट करने पर फंसे ‘रामू’, रुपाली ने सौतेली बेटी पर किया 50 करोड़ का मानहानि केस

मशहूर फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा (62) मुश्किल में फंस गए हैं। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे राज्य मंत्री नारा लोकेश और उनकी पत्नी ब्राह्मणी के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पिछले साल नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) नेता रामलिंगम ने मद्दीपाडु थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

‘रामू’ ने अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रचार के तहत सोशल मीडिया पर यह कमेंट किया था। बता दें फिल्म साल 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु और उसके बाद उनके बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के गठन की घटनाओं को दिखाती है। यह फिल्म पिछले साल के अंत में आंध्रप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज हुई थी।

उल्लेखनीय है कि वर्मा, नायडू के आलोचक रहे हैं। वर्मा ने TDP के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव और लक्ष्मी पार्वती के प्रेम और विवाह पर ‘लक्ष्मी एनटीआर’ फिल्म बनाई थी। इसमें NTR के दामाद चंद्रबाबू नायडू की विवादित भूमिका दिखाई गई थी। वर्मा ने कथित तौर पर नायडू, लोकेश और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण के खिलाफ कई मौकों पर अपमानजनक कमेंट किए थे।

ईशा वर्मा के निराधार दावों की वजह से रुपाली की इमेज खराब हो रही है : वकील

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पिछले कुछ समय से लगातार चर्चाओं में हैं। उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। ईशा रोजाना एक के बाद एक आरोप लगा रही हैं। इन सबसे परेशान होकर रुपाली ने अब उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। रुपाली ने ईशा के खिलाफ मानहानि का केस किया है। साथ में 50 करोड़ का मुआवजा भी मांगा है। रुपाली की वकील सना रईस ने बताया कि एक्ट्रेस की तरफ से ईशा के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया गया है।

वकील ने कहा कि हमने रुपाली की सौतेली बेटी पर झूठे आरोप और नुकसान पहुंचाने वाले बयानों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है। रुपाली दिखावे की रणनीति करने वालों के खिलाफ दृढ़ता से खड़ी हैं। अपनी सुरक्षा के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। इन निराधार दावों की वजह से रुपाली की इमेज खराब हो रही है। ईशा का मोटिव रुपाली की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना है।

इस तरह की हरकतों की वजह से ना सिर्फ रुपाली इमोशनली परेशान हुई हैं बल्कि उनकी इमेज भी गलत तरह से खराब हुई है। रुपाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ईशा की पोस्ट और कमेंट्स को लेकर शॉक्ड थीं। रुपाली के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल हुआ है। उनकी गरिमा को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इन आरोपों से परेशान होने के बावजूद उन्होंने काम जारी रखा।