2 News : आमिर ने किरण से तलाक को लेकर कही यह बात, इन्होंने बताई आमिर-करिश्मा के किसिंग सीन की कहानी

सुपरस्टार आमिर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी लाइमलाइट में रहते हैं। आमिर और उनकी दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अलग-अलग विषय पर बात की। दोनों ने साल 2005 में शादी की थी और साल 2021 में वे अलग हो गए। हालांकि उनमें अब भी मजबूत बोंडिंग है और बेटे आजाद की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ बातचीत की। इस दौरान होस्ट ने आमिर को उस समय की याद दिलाई जब किरण ने उन्हें उन चीजों की एक सूची दी थी, जिन पर उन्हें काम करना चाहिए, अगर वे एक बेहतर पति बनना चाहते हैं।

आमिर ने 11 सुझावों को अच्छे से बताते हुए कहा कि उनमें से एक यह है कि वह बाकी लोगों को बात करने की अनुमति नहीं देते हैं। यह तब था, जब उन्होंने यह भी बताया था कि यह एक ऐसा अभ्यास है जो सभी पत्नियों को भी करना चाहिए। आमिर ने कहा कि इन्होंने मुझसे कभी नहीं पूछा 'एक बेहतर पत्नी कैसे बनें?' पूछो तो मैं बताता हूं। भले ही मैं उनसे सहमत नहीं था, लेकिन मैंने उन बातों को लिख लिया और अभी भी उन पर काम कर रहा हूं।

आमिर ने आगे कहा कि तलाक ने हमारे रिश्ते को प्रभावित नहीं किया, चाहे वो प्रोफेशनल हो या पर्सनल। मुझे लगता है कि हमें लगा कि अलगाव स्वाभाविक रूप से हुआ। तलाक एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थ है कि आप छोड़ रहे हैं, आप दूर जा रहे हैं। हम पति-पत्नी के रूप में दूर जा रहे थे, लेकिन इंसान के रूप में दूर नहीं जा रहे थे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इससे कोई समस्या हुई।

‘राजा हिंदुस्तानी’ में थी आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी

आमिर और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ को 28 साल पूरे होने वाले हैं। फिल्म 15 नवंबर 1996 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने सबका दिल जीत लिया और सुपरहिट रही। फिल्म में आमिर-करिश्मा का किसिंग सीन काफी चर्चित रहा है। हाल ही फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने इस सीन की पूरी कहानी बताई। धर्मेश ने कहा कि करिश्मा सेट पर बहुत अच्छी थीं। वो काफी एक्साइटेड भी थीं।

मैं उसे देखकर ये महसूस कर पा रहा था। वो बहुत सिंसियर भी थीं। वो बात अलग थी कि इससे पहले उसने कभी कोई किंसिंग सीन नहीं किया था। मैंने उसे बताया कि उसे क्या पहनना होगा और कैसा बैकग्राउंड होगा। किस तरह से उसे एडजस्ट करना होगा, लेकिन करिश्मा ने कहा कि उसे ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है। इसके बाद मैंने करिश्मा की मां बबीता को बुलाया जो सेट पर बेटी का ये सीन देखने के लिए आई थीं।

चूंकि करिश्मा उस समय यंग थीं इसलिए अगर किसिंग सीन के दौरान कोई असहजता होती तो बबीता इस बात का खासतौर पर ख्याल रखतीं। लोलो की इमेज भी काफी अच्छी थी। वह बहुत शोर-शराबा करने वाली लड़की नहीं थी। 3 दिन तक किसिंग सीन की शूटिंग चली। तीनों दिन सेट पर बबीता मौजूद थीं।