मशहूर टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या, बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए उतारा मौत के घाट, शव नदी में फेंका

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस वीणा कपूर (Veena Kapoor) को उन्हीं के 43 साल के बेटे ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। 74 साल की वीणा कपूर को बेटे ने बैट से मार-मारकर कत्ल कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीणा कपूर के बेटे ने मुंबई के जुहू में स्थित 12 करोड़ के फ्लैट को कब्जा करने के लिए मां को मौत के घाट उतारा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर की हत्या करने वाले आरोपी बेटे का नाम सचिन कपूर है। पुलिस ने सचिन के साथ घर के नौकर लालू कुमार मंडल को भी गिरफ्तार किया है।

वीणा कपूर (Veena Kapoor Murder) की मौत की खबर सुनने के बाद हर कोई स्तब्ध है। एक्ट्रेस की मौत की जानकारी उन्हीं की को-एक्ट्रेस नीतू कोहली (Neetu Kohli) ने दी हैं।

मेरी भाभी सीरियल फेम वीणा कपूर (Veena Kapoor) की मौत की जानकारी उन्हीं की को-एक्ट्रेस नीतू कोहली ने दी है। नीतू कोहली ने वीणा कपूर के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा, 'वीणा जी आप इससे बेहतर डिजर्व करती थीं। मेरा दिल टूट गया है, आपके लिए यह पोस्ट कर रही हूं,क्या बोलूं? आज मेरे पास शब्द नहीं हैं, मुझे आशा कि इतने सालों के स्ट्रगल के बाद आखिरकार आप शांति से आराम कर रही होंगी...'

साथ ही नीतू कोहली (Neetu Kohli) ने लिखा, जुहू में स्थित वह बंगला है, जहां दुखत घटना हुई। इस पॉश इलाके में एक शख्स ने अपनी 74 साल की मां की बेसबॉल बेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में शव को माथेरान में फेंक दिया। उनके यूएस बेस्ड बेटे को शक हुआ और उसने जुहू पुलिस को अलर्ट किया।

कैसे किया मां का मर्डर

नीतू कोहली (Neetu Kohli Mpvies) लिखती हैं, पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया, कई बार उसने बैट से अपनी मां पर वार किया और फिर गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी। नीतू कोहली के इस पोस्ट पर खूब जमकर कमेंटबाजी चल रही है, सेलेब्स एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सचिन इन दिनों कोई काम नहीं कर रहा था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीणा कपूर का छोटा बेटा सचिन इन दिनों कोई काम नहीं कर रहा था। इसलिये वो मां के पास जुहू के कल्पतरु सोसाइटी वाले फ्लैट में शिफ्ट हो गया था। वहीं एक्ट्रेस का दूसरा बेटा यूएसए में रहता है। बड़े बेटे के कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसे शक हुआ। इसके बाद उसने वॉचमैन को घर भेजकर मां का हाल जानना चाहा। बड़े बेटे को शक था कि उसकी मां ठीक नहीं है। इसलिये उसने बिना देरी किये जुहू पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी, तो सच निकलकर सामने आया। पुलिस पूछताछ में सचिन ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसने गुस्से में आकर मां के सिर पर बैट से हमला किया। इसके बाद शव को रायगड़ जिले के पास नदी मेंफेंक दिया। ये घटना सच में दिल दहला देने वाली है।