वाशु जैन ने जमाया ‘रोडीज 19 : कर्म या कांड’ के खिताब पर कब्जा, प्राइज मनी के रूप में मिली यह राशि, बोले...

पिछले कई सालों से टीवी पर रियलिटी शोज का राज है। इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। एक ऐसा ही शो है एमटीवी पर प्रसारित होने वाला ‘रोडीज’। यह युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय है। बहरहाल स्टंट रियलिटी शो 'रोडीज 19 : कर्म या कांड' के विजेता की घोषणा हो गई है। रविवार (15 अक्टूबर) को प्रसारित एपिसोड में कंटेस्टेंट वाशु जैन को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया।

वाशु एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के गैंग के मेंबर थे। बिग बॉस फेम एक्टर प्रिंस नरूला के गैंग की मेंबर सिवेट तोमर फर्स्ट रनर-अप रहीं। शो में एक और बिग बॉस फेम एक्टर गौतम गुलाटी भी गैंग लीडर थे। कोरोनाकाल में मसीहा के रूप में सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर सोनू सूद ने ‘रोडीज’ का यह सीजन होस्ट किया। शो 30 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था। बता दें कि वाशु बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं। वाशु को 5 लाख रुपए प्राइज मनी मिली।

वाशु ने फाइनलिस्ट पराक्रम डंडोना और सिवेट तोमर को पछाड़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उल्लेखनीय है कि रिया ने इस शो के माध्यम से छोटे पर्दे पर एंट्री ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया का नाम काफी विवादों में रहा था। ऐसे में शो की शुरुआत में रिया को काफी ट्रोल किया गया। प्रतिभावान अभिनेता सुशांत ने जून 2020 में अपने घर में सुसाइड कर ली थी। रिया उनकी गर्लफ्रेंड थीं और उन पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप लगा था।

शो की शुरुआत में प्रिंस के गैंग में शामिल थे वाशु, बाद में...

वाशु ने शुरुआत में प्रिंस के साथ सफर को शुरू किया था, लेकिन गैंग की अदला-बदली के कारण वे बाद में रिया के गैंग में शामिल हो गए थे। 'टिकट टू फिनाले' टास्क के बाद पराक्रम पहले फाइनलिस्ट बने थे। इसके बाद वाशु, ऋषभ जायसवाल, सिवेट और हिमांशु अरोड़ा के बीच सेमीफाइनल टास्क हुआ था।

जीत के बाद वाशु ने कहा-“मैं ‘रोडीज कर्म या कांड’ जीतकर बेहद खुश हूं। मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि यह मेरा बिल्कुल भी मकसद नहीं था। मेरा हमेशा एक एजेंडा था शो में भाग लेने के लिए और वह शो जीतना था लेकिन मुझे पता था कि मैं केवल तभी खुश महसूस करूंगा जब मैं इसे जीतूंगा।

मैं प्रिंस भाई की टीम का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड था लेकिन मैंने शुरुआत में कुछ गलतियां कीं, जिसके कारण टीम मेरी वजह से हार गई। इसके बाद मैं किसी भी कार्य को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन उस समय मेरी गैंग में फेरबदल हुआ और मैं रिया के गैंग में शामिल हो गया।”