2 News : रणवीर के नाना ने 93 साल की उम्र में किया कमाल, संजू बाबा ने इसलिए छोड़ी ‘वेलकम टू द जंगल’

सोमवार (20 मई) को मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 5वें चरण का मतदान हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने वोट डाला। सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो छाए हुए हैं। सेलेब्स ने लोगों से वोट डालने की भी अपील की। इस बीच अब एक फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसे दिग्गज एक्टर रणवीर सिंह ने पोस्ट की है। रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें एक बूढ़ा शख्स नजर आ रहा है, जो पुलिस वाले के साथ पोज दे रहा है।

दरअसल ये बुजुर्ग व्यक्ति रणवीर के नाना हैं, जिन्होंने उम्र को दरकिनार कर पूरा जोश दिखाते हुए अपना वोट डाला। इस पोस्ट को शेयर करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा, “93 साल की उम्र में, 93°F में उन्होंने वोट दिया क्योंकि वह एक वोटर हैं! मेरे रॉकस्टार नाना #veryVoteCounts।” इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

वे रणवीर के नाना की तारीफ करते नहीं थक रहे और उनसे प्रेरणा लेने की बात कह रहे हैं। बता दें कि रणवीर और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी वोट डाला था। कपल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रणवीर पत्नी की केयर करते नजर आ रहे थे। दीपिका का बेबी बंप भी नजर आ रहा था और उनकी चाल भी लोगों ने नोटिस की।

15 दिन की शूटिंग कर चुके थे संजय दत्त, इन कारणों से किया किनारा

दिग्गज एक्टर संजय दत्त इन दिनों कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम 3’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि अब यह खबर मिल रही है कि ‘संजू बाबा’ ने 15 दिन की शूटिंग के बाद ‘वेलकम टू द जंगल’ बीच में ही छोड़ दी है। फिल्म के टीजर में संजय को देखा गया था, जिसमें अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि संजय को लग रहा है कि शूटिंग बिना किसी प्लानिंग के साथ की जा रही है।

इतना ही नहीं स्क्रिप्ट में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे उनकी बाकी फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल खराब हो रहा है। इसलिए वो फिल्म से अलग हो गए हैं। हालांकि संजय 15 दिन की शूटिंग कर चुके हैं। अब इसका क्या किया जाएगा, इसको लेकर मेकर्स दो तरह से सोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि संजय ने पहले शेड्यूल में कुछ मजेदार हिस्से शूट किए थे। निर्माता इसका उपयोग करना चाहते हैं और संजय को अतिथि भूमिका निभाने का श्रेय देने के लिए तैयार हैं। अब निर्माता नए बदलावों के अनुसार स्क्रिप्ट का निर्माण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता जैसे कलाकार हैं। इसके डायरेक्टर अहमद खान हैं। फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वेलकम' 2007 और इसका दूसरा भाग 'वेलकम बैक' 2015 में आया था। इनके डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।