'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'जेठालाल गड़ा' की भूमिका निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी जबरदस्त तरीके से लोकप्रिय हैं। दिलीप ने इस सीरियल से पहले भी कुछ फिल्मों और सीरियल में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान इसी से मिली। उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आती है। बता दें कि यह शो साल 2008 में शुरू हुआ था और अब भी जारी है। अब यह शो छोड़ चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने खुलासा किया है कि दिलीप ने एक बार शो छोड़ने की धमकी क्यों दी थी।
जेनिफर ने 'TMKOC' में 'मिसेज रोशन सोढ़ी' का रोल निभाया था। जेनिफर ने 'बॉलीवुड ठिकाना' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि दिलीप की एक बार शो के ऑपरेशनल हेड सोहिल रमानी से बहुत बड़ी लड़ाई हो गई थी। शो के सेट पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि सोहिल ने दिलीप की तरफ कुर्सी फेंक दी थी। बड़े टकराव के बाद दिलीप ने स्पष्ट कर दिया था कि अगर सोहिल उनके साथ काम करना जारी रखेंगे, तो वे शो छोड़ देंगे।
इसलिए किसी और झगड़े से बचने के लिए सोहिल को दिलीप से दूर रहने का निर्देश दिया गया था और दो साल तक ऐसा ही रहा। सोहिल की बदसलूकी के चलते बाकी कलाकारों ने भी उनका बायकॉट कर दिया था। आपको बता दें, जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं।
शिल्पा शेट्टी का बेटा वियान हुआ 12 साल का, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा...शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान का आज मंगलवार (21 मई) को जन्मदिन है। वह 12 साल का हो गया है। शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से वियान पर खूब प्यार बरसाया है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर वियान का एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर लिखा, “घर के ड्रैगन को 12वां जन्मदिन मुबारक हो (बस कोशिश करें कि घर न जले)। तुम हमारे लिए बहुत मायने रखते हो, मेरे अनमोल और मैं ड्रैगन की मां बनकर बहुत धन्य हूं।
आपकी हंसी, शक्ति और प्यार हमारे जीवन को अनंत आनंद और गर्व से भर देते हैं। लव यू सोउउ मुच्च्च। धन्य रहो, मेरी जान।” इस पोस्ट पर फिल्ममेकर व कोरियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने भी कमेंट करते हुए वियान को बर्थडे विश किया। बता दें कि साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने के बाद शिल्पा ने साल 2012 में वियान को जन्म दिया था। शिल्पा के 4 साल की बेटी समीशा भी हैं।
शिल्पा के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह पिछले साल अमित साध, डेलनाज ईरानी, कुशा कपिला और पवलीन गुजराल के साथ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सुखी’ में नजर आई थीं। उन्होंने वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी काम किया था। उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय थे।