बॉलीवुड के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउस में से एक पूजा एंटरटेनमेंट का नाम विवादों में आ गया है। इसी साल एक्ट्रेल रकुलप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाले एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी द्वारा स्थापित इस प्रोडक्शन हाउस पर क्रू सदस्यों ने वेतन नहीं देने का आरोप लगाया। अब कहा जा रहा है कि वाशु ने 250 करोड़ रुपए का लोन चुकाने के लिए ऑफिस बेच दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने के लिए मशहूर प्रोडक्शन बैनर पूजा एंटरटेनमेंट बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के कारण अपना प्रोडक्शन घटा रहा है। उस पर 250 करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। वाशु ने ऑफिस में काम करने वाले बहुत से लोगों को निकाल दिया है। वाशु ने पूजा एंटरटेनमेंट के सात मंजिला ऑफिस को एक बिल्डर को बेच दिया। अभी यह पता नहीं चला कि इसे कितने में बेचा गया। बताया जा रहा है कि इस इमारत को गिराकर इस पर एक आलीशान आवासीय परियोजना बनाई जाएगी।
कथित तौर पर प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस अब जुहू स्थित एक दो बेडरूम वाला फ्लैट है। वाशु ने जनवरी से लगभग 80% कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। 'बड़े मियां छोटे मियां' के खराब प्रदर्शन के बाद अप्रैल में और कटौती की गई थी। फिल्म 350 करोड़ रुपए में बनी थी, लेकिन सिर्फ 59.17 करोड़ रुपए ही कमा पाई। पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म 'बेल बॉटम', 'मिशन रानीगंज' और 'गणपथ' भी फ्लॉप रही थी। हालांकि वाशु और जैकी काम फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। वे शाहिद कपूर की 'अश्वत्थामा' पर भी काम कर रहे हैं। पूजा एंटरटेनमेंट ने लगभग 40 फिल्मों का निर्माण किया है।
‘गदर’ और ‘गदर 2’ दोनों में अमीषा पटेल ने ‘सकीना’ के किरदार से जीता फैंस का दिलएक्ट्रेस अमीषा पटेल पिछले साल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं। इसका कारण है उनकी फिल्म 'गदर 2', जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। दिग्गज फिल्ममेकर अनिल शर्मा की ये फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई 'गदर : एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। तब सनी और अमीषा की जोड़ी का जबरदस्त जादू चला था। इसके बाद 22 साल बाद एक बार फिर ‘सकीना’ और ‘तारा सिंह’ की जोड़ी ने धमाल मचा दिया। फैंस अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर उत्सुक हैं।
इस बीच अमीषा ने बताया कि वो ‘गदर 3’ करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक बड़ी शर्त रखी है। दरअसल अमीषा ने हाल ही में एक्स (ट्विटर) पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे। इसी दौरान एक फैन ने अमीषा के सामने ‘गदर 3’ को लेकर सवाल रखा और पूछा, “क्या गदर 3 में आपका स्क्रीन टाइम बढ़ाया जा सकता है? मैं सच में उन सीन में (गदर 2) सो गया था जहां आप नहीं थीं। मैं अपनी मेहनत की कमाई से आपको देखने के लिए थिएटर जाता हूं।”
इस पर अमीषा ने कहा कि, “सबसे पहले... गदर 2 एक बेहतरीन फिल्म थी और स्क्रीनप्ले को स्क्रिप्ट के अनुसार ही रखा गया था। अगर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म को पसंद किया जाए तो इसे प्रायोरिटी देना बहुत जरूरी है। एक अभिनेता के तौर पर कोई स्वार्थी नहीं हो सकता है और उसे अपनी जरूरतों से पहले फिल्म को रखना चाहिए। मुझे ‘सकीना’ बहुत पसंद है और मैं इसके प्रति आप सभी के प्यार की कद्र करती हूं। लेकिन हां, अगर मुझे ‘गदर 3’ ऑफर हुई, तो मैं निश्चित रूप से तभी करूंगी जब मुझे स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आएगी, जैसा कि मैं ‘गदर 1’ में थी।”