2 News : पिता के साथ चौथी फिल्म करेंगे वरुण धवन, इस एक्ट्रेस ने 500K फॉलोअर्स होने पर यूं जताई खुशी

एक्टर वरुण धवन ने अपना करिअर साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से शुरू किया था। वरुण को बॉलीवुड में एक दशक से भी ज्यादा हो गया है और उन्होंने इस दौरान कई प्रकार के रोल किए हैं। फिर भी उन्हें कॉमेडी फिल्मों के लिए कुछ ज्यादा ही पसंद किया गया। वरुण अपने पिता मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ और ‘कुली नं 1’ जैसी सफल कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अब फैंस के लिए खुशखबरी है कि यह बाप-बेटे की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। इसकी शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू की जाएगी। फिल्म में वरुण के अलावा 2 और हीरो तथा 2 हीरोईन भी रहेंगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार वरुण ने यह फिल्म साइन कर ली है। सूत्र के हवाले से बताया गया है कि डेविड पिछले कुछ महीनों से एक अच्छे आइडिया की तलाश में थे। अब उन्हें एक आइडिया पसंद आ गया है। इस फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म टिप्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी।

फिल्म की शूटिंग भारत के साथ विदेश की कुछ चुनिंदा लोकेशन पर होगी। बता दें कि डेविड ने गोविंदा के साथ कई एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में बनाई हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। ये फिल्में एंटरटेनमेंट का फुल डोज थीं। दूसरी ओर, वरुण इन दिनों एक फिल्म की तैयारी में लगे हुए हैं, जो 31 मई 2024 को रिलीज होगी। फिल्म को मुराद खेतानी और एटली मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई ‘बवाल’ थी।

जीनत अमान ने फैंस के लिए लिखा लंबा-चौड़ा नोट

एक्ट्रेस जीनत अमान (72) ने 70-80 के दशक में कई शानदार फिल्मों में काम किया। फैंस उनकी खूबसूरती और एक्टिंग पर मर मिटते थे। जीनत ज्यादातर ग्लैमरस रोल में दिखीं। पिछले कुछ समय से जीनत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही उनके इंस्टाग्राम पर 500K (5 लाख) फॉलोअर्स हो गए। जीनत ने यह खास आंकड़ा छूने पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर की है।

जीनत ने लिखा- “मेरा रोमियो कहीं दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन मैंने देखा कि मेरी प्रोफाइल पर टिकर चुपचाप 500k फॉलोअर्स की संख्या को पार कर गया है। यह मेरे लिए बिल्कुल असाधारण है कि मैं इस पेज के माध्यम से आप में से हजारों लोगों से जुड़ सकती हूं। यह मेरे लिए और निस्संदेह मेरे करिअर के लिए एक स्फूर्तिदायक अनुभव रहा है। इन पिछले महीनों में मैंने सोशल मीडिया के कई धोखे भी देखे हैं।

इसलिए जब मैं आपके प्यार के लिए आपको धन्यवाद दूंगी, तो मैं सबसे पहले कहूंगी – सोशल मीडिया को बहुत गंभीरता से न लें। यह इतना शक्तिशाली उपकरण है। इसका उपयोग आपको प्रेरित करने, मनोरंजन करने और कनेक्ट करने के लिए करें। अपनी असुरक्षाओं को बढ़ावा देने, अपनी ईर्ष्या को प्रज्वलित करने या अपने जहर को इंजेक्ट करने के लिए नहीं। अब, यदि मैं अपनी कृतज्ञता की सीमा व्यक्त न करूँ तो यह गलत होगा।

हमारा समुदाय और उसका विकास पूरी तरह से प्रामाणिक और जैविक रहा है। और मुझे जो प्यार मिला है वह जबरदस्त है। अपनी यादें, कहानियां और प्रशंसा मेरे साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से साझा करने के लिए धन्यवाद। मैं आपसे सम्मानित और प्रसन्न हूं।” बता दें कि जीनत ने 1985 में एक्टर मजहर खान के साथ शादी की थी। उनके दो बेटे अजान और जहान खान हैं।