2 News : वरुण की भतीजी को मिल गई सलमान की फिल्म, सास की मौत के दिन भी अर्चना को लगाने पड़े ठहाके

एक्टर वरुण धवन की बहन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अंजिनी धवन इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म की कहानी आज की पीढ़ी से परिचित कराती एक ऐसी लड़की की है, जो जीवन के अलग-अलग अनुभवों से गुजरी है। हालांकि फिल्म को खास रिस्पोंस नहीं मिला और लग रहा है कि जल्द ही इसकी थिएटर्स से विदाई हो जाएगी।

वैसे फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद अंजिनी की किस्मत खुलती नजर आ रही है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की स्टार कास्ट में अंजिनी शामिल हो गई हैं। निर्माताओं ने एक अहम भूमिका निभाने के लिए अंजिनी से संपर्क किया है। अंजिनी को कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने फिल्म के लिए सहमति जता दी है। अंजिनी जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती है।

इस खबर का आधिकारिक ऐलान भी होने वाला है। उल्लेखनीय है कि 'सिकंदर' के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस ‘एनिमल’ फेम दक्षिण भारतीय सुंदरी रश्मिका मंदाना रहेंगी। इसमें एक्टर प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। 'सिकंदर' अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

कपिल के शो में जबरदस्त हंसी का तड़का लगाती हैं अर्चना पूरन सिंह

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुका है। इसमें एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (62) एक बार फिर अपना रंग जमा रही हैं। अर्चना अपनी खास हंसी और ग्लैमर के चलते सुर्खियां बटोरती हैं। अर्चना ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जिस दिन उनकी सास की मौत हुई थी उन्हें सेट पर आकर खूब हंसना था। वो वक्त उनके लिए काफी मुश्किल था।

अर्चना ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में कहा कि मैंने अपना एपिसोड करीब पूरा कर लिया था। थोड़ा ही रह गया था कि मुझे खबर मिली की मेरी सास का निधन हो गया है। उस वक्त मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे। मैंने कहा कि तुरंत जाना है लेकिन शो की टीम ने कहा कि बस आप बैठें और हंसो। हम लोग जोक के हिसाब से आपका शॉट लगा देंगे। अब सोचिए कि उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा होगा। मेरी सास की मौत हो गई और मैं कैसे हंस सकती हूं?

मुझे इंडस्ट्री में 30-40 साल हो गए हैं। ये आपको पता है कि प्रोड्यूसर का पैसा लगा है तो आप बर्बाद नहीं कर सकते। अपना काम अधूरा नहीं छोड़ सकते। जब मैंने ये बात परमीत को बताई तो परमीत को 15 मिनट लगे उसे प्रोसेस करने में। मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी। मुझे बस पता था कि माइक है, एक्शन और मुझे हंसना है और सिर्फ हंसना है।