एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ पिछले साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली 180 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। इस बीच वरुण ने मुंबई में नया लग्जरी अपार्टमेंट खरीद लिया है। वरुण और उनकी पत्नी नताशा दलाल इस घर को लेकर सुर्खियों में हैं। कपल ने मुंबई के पॉश इलाके में यह अपार्टमेंट खरीदा है। यह जुहू एरिया में है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट की कीमत 44.52 करोड़ रुपए है। कपल ने यह डील 3 जनवरी को की, जिसके लिए उन्होंने 2.67 करोड़ रुपए स्टैंप ड्यूटी चुकाई है। वरुण की यह प्रॉपर्टी एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में 7वें फ्लोर पर स्थित है। 5112 स्क्वायर फीट में फैले अपार्टमेंट में 4 कार पार्किंग भी है। यह प्रॉपर्टी सेलिब्रिटी रेजिडेंट्स और लग्जरी होम्स के लिए जानी जाती है, जिसकी कीमत 87089 रुपए प्रति स्क्वायर फीट है।
पहले चर्चा थी कि वरुण और नताशा एक्टर ऋतिक रोशन का जुहू वाला घर किराये पर ले रहे हैं, जिसके लिए वो 8 लाख रुपए हर महीने किराया चुकाएंगे। खबर थी कि वे अपनी बेटी लारा के साथ इस घर में शिफ्ट होंगे। बता दें धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, अजय देवगन, काजोल और गोविंदा सहित अन्य हस्तियां भी जुहू में रहते हैं।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन का जुहू में 'प्रतीक्षा' और 'जलसा' बंगला हैं। अब वरुण फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें वरुण की जोड़ी जान्हवी कपूर के साथ है। वरुण के पास सनी देओल की 'बॉर्डर 2' भी है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हनी सिंह ने आतिफ असलम के साथ फोटो शेयर कर लिखा...मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने ‘बॉर्डरलेस ब्रदर’ पाकिस्तानी गायक-अभिनेता आतिफ असलम से मुलाकात की। हनी ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा की है। हनी ने कैप्शन में लिखा, “बॉर्डरलेस ब्रदर्स! मार्च में जन्में भाई आतिफ असलम और यो यो हनी सिंह।” तस्वीर में हनी और आतिफ एक साथ पोज देते कैमरे में कैद हुए। जहां हनी ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में नजर आ रहे हैं वहीं आतिफ व्हाइट टी-शर्ट के साथ कार्गो पैंट और हाफ जैकेट में दिख रहे हैं।
दोनों स्टार सिंगर को साथ देख फैंस क्रेजी हो गए हैं। वे कमेंट बॉक्स में उनके एक साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जब एक लीजेंड ने दूसरे लीजेंड के साथ मुलाकात की।” एक और फैन ने लिखा, “जब मेलोडी जीनियस और रैप जीनियस एक साथ मिल जाएं तब।” वहीं कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि दोनों सिंगर्स साथ में कोई गाना लेकर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “आखिरकार ये हो रहा है।”
दूसरे ने कहा, “अब इस कोलेबोरेशन के लिए काउंटडाउन शुरू हो रहा है।” हनी ने हाल ही में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से मुलाकात की तस्वीर भी शेयर करते हुए उन्हें ‘बहादुर महिला’ बताया था। हनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता सोनू सूद की आगामी फिल्म ‘फतेह’ के ‘हिटमैन’ गाना में अपनी आवाज दी है। यह गाना हाल ही रिलीज हुआ था।