अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर के चौमूं पैलेस में प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं। इस वर्ष उनकी पहली प्रदर्शित होने वाली फिल्म स्काई फोर्स है, जिसे दिनेश विजान के मैडॉक बैनर के तले बनाया गया है। हाल ही में इस फिल्म के जारी हुए गीत को लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर ने निर्माताओं को कानूनी कार्यवाही की धमकी दी थी।
इस बारे में जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अक्षय ने कहा कि मनोज मुंतशिर अब ठीक हैं। मेरी उससे इस विषय पर बात हो गई है। मैं साफ कहना चाहता हूँ कि इस गाने के जन्म का पूरा श्रेय हमारे निर्माता डीनू को जाता है। शुरूआत से ही डीनू साहब के दिमाग में था कि फिल्म में ऐसा गाना होना चाहिए जो दिलों को छू जाए। मनोज ने इसे खूबसूरती से लिखा और बी प्राक ने गाया। लेकिन गाने का अस्तित्व डीनू की सोच के बिना सम्भव नहीं था। यह कहना था बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का।
अपनी आगामी फिल्म स्काईफोर्स का नया गाना अक्षय ने बुधवार को जयपुर के चौमूं पैलेस में रिलीज किया। यहाँ वह भूत बंगला की शूटिंग कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने जयपुर में यह गाने का रिलीज इवेंट रखा। गौरतलब है कि गाने के रिलीज से पहले विवाद हो गया। मंगलवार को जियो स्टूडियो ने एक्स पर गाने का टीजर शेयर किया, जिसमें बी प्राक और तनिष्क बागची की छोटी सी क्लिप में श्रेय दिया गया, लेकिन मनोज का जिक्र नहीं किया गया। वे इसी बात से नाराज थे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं को सीधे तौर पर धमकी देते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। अक्षय कुमार ने मनोज मंतुशिर के साथ क्रेडिट को लेकर हुई असहमति पर अपनी बात साफ की।