कियारा आडवाणी, तृप्ति डिमरी या श्रुति हासन: यश की 'TOXIC' फिल्म में कौन होगी मुख्य नायिका?

प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता यश आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता 2018 की फिल्म KGF से उत्तर भारत में प्रसिद्ध हुए थे और 2022 में आई इसके दूसरे भाग ने उन्हें देशभर में फेमस कर दिया। तब से यश बड़े पर्दे से दूर हैं। इस समय, यश अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच, फिल्म के निर्माता अपनी फिल्म का पहला लुक रिलीज कर चुके हैं, जिससे ये संकेत मिलता है कि इस बार यश एक नए अवतार में पर्दे पर दिखाई देंगे। 'टॉक्सिक' के टीज़र को देखकर फैंस शांत नहीं हो पा रहे हैं और वे ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म में मुख्य भूमिका में कौन है। आइए जानते हैं!

'टॉक्सिक' में यश की हिरोइन कौन है?

'टॉक्सिक' के महिला भूमिका के लिए कई बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस के बीच एक तरह से खेल चल रहा था। कर्ई अभिनेत्रीओं के नाम सामने आए जैसे करीना कपूर खान, तृप्ति डिमरी, साई पल्लवी, कियारा आडवाणी और श्रुति हासन, लेकिन लगता है कि 'गेम चेंजर' फिल्म की अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने ये रेस जीत ली है। अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए, तो 'टॉक्सिक' के निर्माता उत्तर भारतीय फैंस को आकर्षित करने के लिए एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को लाए हैं। हालांकि, यह भी संभावना है कि एक दूसरी महिला किरदार श्रुति या साई द्वारा निभाई जा सकती है।

यश का फैंस के लिए सरप्राइज

7 जनवरी को, यश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और अपने फैंस को एक बड़े जन्मदिन सरप्राइज के बारे में बताया। KGF अभिनेता ने अपना वादा निभाते हुए फैंस के लिए 'टॉक्सिक' फिल्म से एक बड़ा तोहफा जारी किया। अभिनेता ने अपनी जन्मदिन पर फिल्म 'टॉक्सिक' का एक दिलचस्प टीज़र शेयर किया। इस टीज़र में, यश एक लक्ज़री कार से बाहर निकलते हुए एक कैसीनो में प्रवेश करते दिखाई देते हैं। आगे वह एक पोल डांसर पर शराब उड़ाते हुए दिखाई देते हैं। पहले लुक में यश सफेद सूट और हैट पहने हुए हैं। फैंस का कहना है कि टीज़र में हॉलीवुड फिल्म का वाइब आ रहा है।

'टॉक्सिक' कब रिलीज होगी?

'टॉक्सिक: ए डार्क फेयरटेल' को गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनाया जा रहा है। यह इस साल 10 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। समय ही बताएगा कि यश की ये पैन-इंडिया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।